Driving License:अब और भी आसानी से बन सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस, आरटीओ ने इस सिस्टम को किया समाप्त

Driving License:अब और भी आसानी से बन सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस,आरटीओ ने इस सिस्टम को किया समाप्तDriving License: Now driving license can be made even more easily, RTO ended this system

Driving License:अब और भी आसानी से बन सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस, आरटीओ ने इस सिस्टम को किया समाप्त

भोपाल। अगर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आपको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो यह खबर आपके लिए है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और भी आसान हो गया है। दरअसल अब RTO द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए स्लॉट सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को अपने स्लॉट का इंतजार नहीं करना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का समय कियोस्क से या फिर परिवहन विभाग की वेबसाइट में जाकर खुद चुन सकते हैं।

स्लॉट सिस्टम को किया खत्म

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान ड्राइविंग लाइसेस बनवाने के लिए कुल 150 लोगों के स्लॉट बुक किए गए थे। लोकिन कोरोना में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बंद होने से कई लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस अब तक नहीं बन पाए। वहीं अब RTO ने स्लॉट सिस्टम को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है। स्लॉट सिस्टम हटने के बाद लोग अब अपने हिसाब से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तारीख को बुक कर सकेंगे और समय पर जाकर टेस्ट देकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।

कोरोना को ध्यान में रख कर लिया फैसला

RTO ने स्लॉट सिस्टम को हटाने का फैसला कोरोना को देखते हुए लिया है। स्लॉट सिस्टम बंद करने के बाद लोग अपना ऑनलाइन ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का समय खुद चुन सकेंगे जिससे अधिक भीड़ को भी इकट्ठा होने से रोका जा सकता है और कोरोना से भी बचाव किया जा सकता है। वहीं RTO द्वारा दी गई इस नई सुविधा के बाद लोगों की दिकक्ते भी काफी कम हो जाएगी लोग अब अपने हिसाब से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का समय चुन सकते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article