Vehicle Windshield: कार में या किसी वाहन में विंडशील्ड अंदर बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से सबसे अहम पार्ट होता है।
इसके लिए इसका सुरक्षित होना बहुत जरूरी है। यह ड्राइविंग के दौरान पत्थर या अन्य की वस्तु के विंडशील्ड पर टकराने, आंधी के साथ उड़कर आई किसी वस्तु या ओलावृष्टि से सहित कई अन्य कारणों क्षतिग्रस्त हो सकती है। ऐसी विंडशील्ड के साथ गाड़ी चलाना जोखिम भरा हो सकता है।
छोटा क्रैक हो जाएगा बड़ा
किसी भी टूटी हुई विंडशील्ड (Vehicle Windshield) के साथ गाड़ी चलाने से उसकी दरार समय के साथ फैल जाती है।
साथ ही ड्राइविंग में लगने वाले झटकों से छोटी दरार बड़ी बन जाती हैं। जोकि आपके लिए खतरा पैदा कर सकती है।
विजिबिलिटी होगी कम
जब कार की विंडशील्ड क्रैक हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में कार के अंदर से विजिबिलिटी भी प्रभावित होती है।
खासकर कम रोशनी या खराब मौसम में कार चलाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ऐसे स्थिति में साफ न दिखाई देने की वजह से टकराने का खतरा बढ़ जाता है।
वहीं, शीशे पर आई दरार की वजह से सूरज की रोशनी भी ड्राइवर को परेशानी में डाल सकती है।
कार का बॉडी स्ट्रक्चर होगा कमजोर
एक पूरी तरह से काम करने वाला विंडशील्ड ग्लास कार की छत को 40% संरचनात्मक मजबूती देता है। लेकिन, कांच में एक दरार इसे कमजोर कर सकती है।
जिससे कार के बॉडी स्ट्रक्चर में दिक्कत आ सकती है। ऐसे स्थिति में अगर कोई दुर्घटना होती है, तो कार के अंदर बैठे लोग ज्यादा चोटिल हो जाएंगे।
कभी भी टूट जाएगा शीशा
कार की विंडशील्ड ज्यादातर लेमिनेटेड ग्लास से बनी होती हैं, इसकी वजह से ही मिरर में क्रैक आ जाने के बाद भी ये जुड़ा रहता है।
यदि आपकी कार की विंडशील्ड में दरारें हैं, तो टक्कर या किसी बाहरी प्रेसर से यह कांच टूट सकता है। इसका सीधा असर कार के अंदर बैठे लोगों पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें