/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Driving-License-Cancel_.webp)
driver driving license can be canceled if he does not follow traffic rules while driving Hindi News
Driving License Cancel: भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन को चलाना कानूनी जुर्म है। इस दंडनीय अपराध के लिए चालक का चालान या भी जेल हो सकती है। भारत में 18 वर्ष से ऊपर हर शख्स को गाड़ी चलाने का अधिकार होता है, लेकिन यह अधिकार भी कुछ शर्तों के साथ आता है। अगर चालक गाड़ी चलाते समय अगर किसी भी शर्त का उल्लंघन गाड़ी चालक करता है तो इस स्थिति में उनका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह अपराध, जिसके कारण आपका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है।
जिम्मेदारी से चलाएं वाहन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/driving-licence-Cancel-1-300x189.webp)
वाहन चलाते समय चालक को बेहद सावधानी रखनी चाहिए। संभाल कर वाहन चलाने ने आप खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखते हैं। अगर आप वाहन को गैर जिम्मेदारी से चलाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ सकता है भारी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/driving-licence-Cancel-300x189.webp)
वाहन चालक अगर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता है तो इस स्थिति में भी आपको लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति गलत लेन में अपने वाहन को चलाता है, या गलत तरीके से अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास करता है तब भी आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
फॉग लैंप का गलत इस्तेमाल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/driving-licence-Cancel-2-300x189.webp)
फॉग लैंप (FOG LAMPS) का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में कोहरे को काटने के अलावा बारिश के दौरान किया जाता है। साफ मौसम में इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए वरना इसपर भी आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
शराब पीकर ना चलाएं गाड़ी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Driving-300x189.webp)
भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ता है और साथ इसके लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है। चालान को शराब पीकर कभी वाहन नहीं चलाना चाहिए।
ओवर स्पीड करके न चलाएं वाहन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/License-Cancel-300x189.webp)
तेज रफ्तार से गाड़ी चलने पर रोड एक्सिडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है, अगर आप तेज रफ्तार में दोषी पाए जाते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
मोबाइल फोन का न करें इस्तेमाल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Driving-1-300x189.webp)
वाहन चलाते समय चालक को फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे चालक और सड़क पर चल रहे लोग दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। फोन पर बात करते समय वाहन चलाते समय चालक का ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। फोन पर बात करते समय पकड़े जाने की स्थिति में आपको ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
रेड लाइट तोड़ने पर हो सकता है लाइसेंस रद्द
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/driver-driving-license-300x189.webp)
रेड लाइट जंप करने की स्थिति में भी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है। बता दें कि रेड लाइट को जंप करना एक गंभीर अपराध माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Lenovo laptop: Paytm के फाउंडर इस रोबोटिक लैपटॉप के हुए दीवाने! आवाज पर करता है ये काम; अपने आप खुलती है स्क्रीन
ये भी पढ़ें- Xiaomi Brand Ambassador India: कैटरीना कैफ बनीं Xiaomi की ब्रांड एम्बेसडर, 7 साल बाद शाओमी कंपनी के साथ करेंगी काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें