Drishyam 2 First Day Collection: सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड किया दर्ज ! जानें तानाजी के मुकाबले कितना किया कलेक्शन

Drishyam 2 First Day Collection: सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड किया दर्ज ! जानें तानाजी के मुकाबले कितना किया कलेक्शन

Drishyam 2 First Day Collection:  2 अक्टूबर को चर्चित करती फिल्म दृश्यम -2 जहां पर 18 नवंबर से सिनेमाघरों में लग गई है वहीं पर फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन रिकॉर्ड टूट गया है।

जानें पहले दिन की कमाई

आपको बताते चलें कि, ‘दृश्यम 2’  बीते दिन 18 नवंबर को जहां पर रिलीज हुई है वहीं पर जिसका कलेक्शन पहले दिन में 15.38 करोड़ रहा जिसने दो फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। बताते चलें कि, तानाजी 2020 में रिलीज हुई थी जिसमें . ‘तानाजी’ ने भी ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था, जिसमें फिल्म की पहले दिन की कमाई 15.10 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा बात करें तो. ‘भूल भुलैया 2’ ने रिलीज के दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं ‘दृश्यम 2’ ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही अजय देवगन स्टारर ने तानाजी का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/V1zgGGsgdQqoZLol.mp4"][/video]

जानें फिल्म के बारे में 

आपको बताते चलें कि, सस्पेंस-थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर मलायम फिल्म ‘दृश्यम 2’ का हिंदी रीमेक है. मोहनलाल की ‘दृश्यम का ही कई भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में रीमेक किया गया था. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट भी मलयालम भाषा में रिलीज हुई था जिसके बाद इसे तेलुगु और अब हिंदी में रिक्रिएट किया गया है। जिसके पहले पार्ट ने काफी धूम मचाई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article