Dream Properties 2022: बंसल न्यूज़ के कार्यक्रम ड्रीम प्रॉपर्टीज 2022 का शुभारंभ, यहां मिलेगी आपके सपनों की प्रॉपर्टी

Dream Properties 2022:बंसल न्यूज़ के कार्यक्रम ड्रीम प्रॉपर्टीज 2022 का शुभारंभ, यहां मिलेगी आपके सपनो की प्रॉपर्टी

Dream Properties 2022: बंसल न्यूज़ के कार्यक्रम ड्रीम प्रॉपर्टीज 2022 का शुभारंभ, यहां मिलेगी आपके सपनों की प्रॉपर्टी

bhopal: बंसल न्यूज भोपाल ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में अपनी विभिन्न गतिविधियों के लिए जाना जाता है। चाहे वो सामाजिक सरोकार के काम हों या फिर छात्रों के लिए शिक्षा सत्र या फिर जनता की भलाई से संबंधित कोई और काम बंसल न्यूज़ हमेशा ही आगे रहा है। संस्थान अपने इसी सिलसिले को जारी रखते हुए 1 से 15 सितंबर तक ड्रीम प्रॉपर्टीज 2022 का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम Dream Properties 2022 गुरुवार को रानी कमलापति के एयर कॉनकोर्स में शुरू हुआ।

publive-image

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

कार्यक्रम की शुरुआत बैंक आफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर संदीप के चौरसिया के हाथों से हुई। इस दौरान बंसल न्यूज के बिज़नेस हेड आशीष महेंद्रु, अग्रवाल कंस्ट्रक्सन द सेज ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट रूपेश गोरखे,  लोधी विल्टर्स एंड डवलेपर्स के देवेंद्र लोधी और मयंक गुप्ता, काकड़ा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के प्रतिनिधि और रानी कमलापति स्टेशन के इंचार्ज मोहित मुकेश, सेज ग्रुप हेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन अजय श्रीवास्तव, विकास कुर्संगे रिजनल हेड, हरप्रीत सचदेवा सीनियर मैनेजर बिजनेस और एजीएम सेल्स अमरीश पाठक के साथ राजधानी से आए अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के संयोजकों के मुताबिक इसका लक्ष्य जनता को प्रॉपर्टीज का एकल मंच उपलब्ध कराकर विभिन्न स्थोनों की प्रापर्टीज उपलब्ध कराना है।

         publive-image

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article