Lottery For Home Buyers: अपना घर खरीदने का सपना होगा अब पूरा, इतने हजार घरों की निकली लॉटरी, जानें तारीखें

Lottery For Home Buyers: अपना घर खरीदने का सपना होगा अब पूरा, इतने हजार घरों की निकली लॉटरी, जानें तारीखें

Lottery For Home Buyers: अपना घर खरीदने का सपना होगा अब पूरा, इतने हजार घरों की निकली लॉटरी, जानें तारीखें

हाइलाइट्स

  • देश के सबसे महंगे रियल एस्टेट मार्केट मुंबई में सस्ते में मकान खरीदने का मौका है
  • महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2 हजार से ज्यादा मकानों की योजना निकाली है
  • इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा यहां जानें तमाम जानकारी से लेकर सबकुछ

Lottery For Home Buyers: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर रहती हैं. ऐसे में मुंबई में अपने घर का सपना पूरा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

अगर आप भी मुंबई में अपना घर खरीदना चाहते हैं, लेकिन ऊंची कीमतों से परेशान हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आया, जिसका फायदा उठाकर आप मुंबई में अपना घर खरीद सकते हैं.

इन इलाकों में हैं फ्लैट

म्हाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, लॉटरी का विज्ञापन तैयार करने का काम आरंभ हो चुका है। जुलाई के अंत तक विज्ञापन भी जारी हो गए थे। लॉटरी में दिंडोशी, गोरेगांव, विक्रोली और अंटॉप हिल के घर शामिल होंगे।

लॉटरी जारी होने में कम दिन बचे हैं, तो ऐसे में घर खरीदने के लिए किस्मत आजमाने वाले आवेदकों के पास भी दस्तावेज़ों को तैयार रखने की चुनौती है, उसके लिए समय भी कम है।

शुक्रवार से शुरू होंगे लॉटरी के आवेदन

म्हाडा के मुंबई बोर्ड ने इस बार 2,030 फ्लैट के लिए लॉटरी निकालने का फैसला लिया है. लॉटरी के लिए आवेदन की शुरुआत 9 अगस्त से हो गई है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है.

आवेदन आने के बाद 13 सितंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. यानी किन आवेदकों को मुंबई में घर मिलने वाला है, इसका फैसला 13 सितंबर को हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:  MP Job Bharti 2024: एमपी में आईटीआई ऑफिसर के बंपर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन,1 लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी

किस क्लास के लिए हैं कितने घर

768 फ्लैट एमआईजी यानी मिडिल इनकम ग्रुप के लिए (MIG i.e. middle income group)

लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) के लिए 627 फ्लैट (Lower Income Group (LIG))

इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए 359 फ्लैट (Economic Weaker Section (EWS))

हायर इनकम ग्रुप  (एचआईजी) के लिए 276 फ्लैट (Higher Income Group (HIG))

ऐसे ले सकते हैं आप भी लॉटरी में भाग

लॉटरी में भाग लेने के लिए आपको म्हाडा की वेबसाइट पर जाना होगा

https://housing.mhada.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करें

भविष्य में लॉग इन करने के लिए यूनिक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं

उपलब्ध लॉटरी व स्कीम में से अपने पसंदीदा विकल्प को चुनें

लॉटरी रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें

ये भी पढ़ें: IRCTC Ladakh Package: केवल इतने पैसों में करें लेह-लद्दाख की सैर,खाने की व्यवस्था के साथ होटल में ठहरने की भी है सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article