Akash Missile: DRDO ने किया स्वदेशी मिसाइल Akash-NG और MPATGM का सफल परीक्षण

Akash Missile: DRDO ने किया स्वदेशी मिसाइल Akash-NG और MPATGM का सफल परीक्षण, DRDO successfully test fires indigenous missile Akash NG and MPATGM

Akash Missile: DRDO ने किया स्वदेशी मिसाइल Akash-NG और MPATGM का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा)। (भाषा) भारत ने बुधवार को आकाश मिसाइल के नये संस्करण (आकाश-एनजी) का ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी प्रकार की हथियार प्रणाली से लैस मिसाइल का परीक्षण दोपहर करीब पौने एक (12:45) बजे जमीन आधारित मंच से किया गया। हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर इस मिसाइल प्रणाली को विकसित किया है।

जमीन से हवा में मार करने की क्षमता से लैस इस मिसाइल का परीक्षण समेकित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिसाइल की उड़ान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सभी हथियार प्रणाली के सफल, बिना किसी गड़बड़ी के काम करने की पुष्टि हुई है। सेवा में आने के बाद आकाश-एनजी हथियार प्रणाली भारतीय वायुसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उसकी क्षमता को कई गुना बढ़ाने वाली साबित होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article