Drashti Dhami Corona Positive: कोरोना वायरस की चपेट में आईं TV Actress, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। मशहूर टेलीविजन अदाकारा दृष्टि धामी ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और घर ही पृथक रह रही हैं। अदाकारा (36) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि संक्रमण से निपटने के लिए आप सभी की दुआएं चाहिए। ‘मधुबाला’, ‘एक इश्क एक जुनून’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं अदाकारा हाल ही में ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ की वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ में नजर आईं थी।
नगर निकाय के अनुसार, मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8,082 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 40 नए मामले सामने आने के बाद, शहर में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 368 हो गए।