Cabinet Expansion: मध्यप्रदेश में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार के लिए सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब फिर से अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. अमरवाड़ा में आभार सभा के सीएम गुरुवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की है. इसके बाद से क्यास लगाए जा रहे हैं कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कैबिनेट विस्तार व मंत्रियों के प्रभार को लेकर भी चर्चा हुई है.
कमलेश शाह बनेंगे मंत्री
अमरवाड़ा से विधायक चुने गए कमलेश शाह को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है. कमलेश शाह का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. बताया जा रहा कि मंत्रीमंडल का विस्तार एक दो दिनों में हो सकता है. बता दें 8 दिन पहले ही मोहन कैबिनेट का विस्तार हुआ था, तब रामनिवास रावत को मंत्री बनाया गया था.
दूसरे नेताओं में नाराजगी
बता दें हाल में हुए कैबिनेट विस्तार में भी कांग्रेस से बीजेपी में आए रावत को मंत्री बनाया था. अब कमलेश शाह को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. ऐसे में बीजेपी के वे नेता जो पिछली सरकार (शिवारज) में मंत्री थे, लेकिन मोहन कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाए गए हैं एक्टिव हो गए हैं. जिसमें गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, गिरीश गौतम, भूपेंद्र सिंह, अजय विश्नोई, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, मालिनी गौड़, अर्चना चिटनीस शामिल हैं. इन नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद गोपाल भार्गव ने तो ये तक कह दिया था कि मैं 15 हजार दिनों से लगातार विधायक हूं, रावत को मंत्री किस मजबूरी में बनाया गया, ये तो शीर्ष नेतृत्व ही बता सकता है.
बदलेंगे मंत्रियों के विभाग
मोहन कैबिनेट के विस्तार के साथ इसकी भी चर्चाएं हैं कि मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के विभाग में भी बदल सकते हैं. हाल ही में मंत्री बनाए जाने के बाद राम निवास रावत को अब तक कोई विभाग नहीं मिला है. माना जा रहा है कि कमलेश शाह की शपथ ग्रहण के बाद दोनों नए मंत्रियों को विभाग दे दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें