Dr. Govind Singh की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ये खबर, नेता प्रतिपक्ष ने कहा बढ़ गई मेरी आयु

कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह dr govind singh के अस्वस्थ होने की खबर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

Dr. Govind Singh की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ये खबर, नेता प्रतिपक्ष ने कहा बढ़ गई मेरी आयु

ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष और भिंड जिले के लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह (dr govind singh) के अस्वस्थ होने की खबर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इसी बीच अब नेता प्रतिपक्ष (dr govind singh health) ने वीडियो जारी इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि, वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बता दें कि, हाल ही में खबर आई थी कि डॉ. गोविंद सिंह को माइनर पैरालिसिस अटैक आया है।

Election Rally Karnataka : SMS से कर्नाटक को बचाना है, जानें क्यों कही सीएम शिवराज ने ये बात, क्या है SMS

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 29, 2023

नेता प्रतिपक्ष बोले कहा मेरी आयु बढ़ गई है

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर अफवाह उड़ी। अफवाह को लेकर नेता प्रतिपक्ष बोले कहा मेरी आयु बढ़ गई है। शुभचिंतकों ने अफवाह फैला दी थी। हां ये सही है, स्वास्थ्य ठीक नहीं था।

Congress Jodo Yatra : 2023 के लिए कांग्रेस का 10/1 का फार्मूला, जानें क्या है ये Formula
अटैक की अफवाह फैलाई थी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डॉक्टर ने एक सप्ताह तक आराम के लिए बोला था। नींद पूरी नहीं हो रही थी, थकान ज्यादा थी। इसलिए ये स्थिति निर्मित हुई है, खून गड़ा होने की बात डाक्टरों ने कही थी, इसलिए तीन दिन से अपने मोबाइल को बंद कर दिया था। बीजेपी और हमारे हितेषियों ने अटैक की अफवाह फैलाई थी।

[caption id="attachment_6761" align="alignnone" width="857"]publive-image नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर अफवाह उड़ी।[/caption]

ये वायरल हुई थी खबर
गोविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये भ्रामक खबरें किसी ने साज़िश के तहत फैलाई है। बिना जानकारी के खबरें चलाई जा रही है ये गलत है। मैं आज लहार के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जा रहा हूं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article