Mohapatra Passed Away: DPIIT सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का कोरोना के चलते निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Mohapatra Passed Away: DPIIT सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का कोरोना के चलते निधन, PM मोदी ने जताया दुख, DPIIT Secretary Guruprasad Mohapatra passed away due to Corona

Mohapatra Passed Away: DPIIT सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का कोरोना के चलते निधन, PM मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली। (भाषा)  उद्योगों के प्रमोशन और इंटरनल ट्रेड विभाग (DPIIT) के सेक्रेटरी डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा का निधन हो गया है। खुद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि गुरुप्रसाद महापात्रा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रहे थे। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को आगे बढ़ने के लिए एक नई दिशा दी थी। 1 अगस्त 2019 को वह उद्योगों के प्रमोशन और इंटरनल ट्रेड विभाग के सेक्रेटरी नियुक्त किए गए थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया और कहा कि उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से दु:खी हूं। मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में काम किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी और उन्हें अभिनव प्रयोगों के प्रति जज्बे के लिए जाना जाता था। उनके परिवार के सदस्यों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’ महापात्र का शनिवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article