मुंबई में मुक्त व्यापार क्षेत्र परियोजना का निर्माण-कार्य शुरू किया डीपी वर्ल्ड ने -

मुंबई में मुक्त व्यापार क्षेत्र परियोजना का निर्माण-कार्य शुरू किया डीपी वर्ल्ड ने

मुंबई ,12 जनवरी (भाषा) लॉजिस्टिक सेवा कंपनी डीपी वर्ल्ड ने मुंबई में नवा शेवा व्यावसायिक पार्क मुक्त् व्यापार क्षेत्र (एफटीजेड) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

इस पर 1,000 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

कंपनी का कहना है कि परियोजना का निर्माण कार्य 12 से 14 महीने में पूरा हो जाएगा।

यह एक संयुक्त परियोजना हिंदुस्तान इन्फ्रालाग का हिस्सा है। इसमें डीपी वर्ल्ड 65 प्रतिशत और राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का कहना है कि इसके बन जाने से इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी , दूरसंचार , औषधि, रसायन, पेट्रोरसायन और कृषि कारोबार को बढावा मिलेगा।

यह संयुक्त उद्यम देश में विभिन्न जगहों पर बंदरगाह, लॉजिस्टिक्स सुविधाओं और इससे जुड़े क्षेत्रों में तीन अरब डालर का निवेश करेगा।

भाषा

मनोहर महाबीर

महाबीर

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password