हाइलाइट्स
-
उज्जैन के सैफी मोहल्ले में भाई-बहन ने किया सुसाइड
-
दोनों के हाथों की नस कटी मिली लेकिन खून नहीं मिला
-
पुलिस ने खून से सने कपड़ों की थैली बरामद की
Double suicide in Ujjain: उज्जैन में भाई-बहन ने सुसाइड कर लिया। शहर के केडी गेट इलाके के एक मकान में भाई-बहन की लाशें मिली हैं।
दोनों के एक-एक हाथ की नस कटी हुई है। बच्चों के पिता विदेश में रहते हैं। शुक्रवार की शाम मां नमाज के लिए जा रही थी। इसी दौरान कमरे में देखा तो बच्चे बेसुध पड़े (Double suicide ) थे।
सूचना के बाद जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। Double suicide की फॉरेंसिंक टीम ने भी जांच की।
घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला
मामला सैफी मोहल्ले में शुक्रवार, 29 मार्च की शाम का है। मृतकों के नाम ताहिर और जेहरा हैं। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट (Suicide Note)भी मिला है।
पुलिस ने बताया कि इस नोट पर ताहिर की लिखावट है। इसमें लिखा है- आपने मेरी आंखों का इलाज नहीं करवाया। आपने हमारा ध्यान नहीं रखा। मां भी ध्यान नहीं रखती हैं।
ताहिर की आंखें कमजार थीं, इलाज चल रहा था
सैफी मोहल्ले के मूल निवासी सादिक हुसैन बोहरा समाज से आते हैं। वे फिलहाल कुवैत में रहते हैं। उनकी पत्नी फातिमा दोनों बच्चों ताहिर और जेहरा के साथ उज्जैन में ही रहती हैं।
ताहिर बोहरा समाज के बच्चों की ऑनलाइन ट्यूशन लेता था। परिजन के मुताबिक, ताहिर की आंखें कमजोर थीं। उसे पढ़ने में भी दिक्कत होती थी। इलाज भी चल रहा था।
हाथों की नसें कटीं पर खून के निशान नहीं
शुक्रवार को फातिमा दोनों बच्चों के साथ घर पर ही थीं। शाम को वे नमाज पढ़ने के लिए बाहर जा रही थीं। बच्चों को बताने के लिए आवाज लगाई तो जवाब नहीं आया।
तो वे उनके कमरे में पहुंचीं। वहां दोनों बच्चों के शव जमीन पर आसपास पड़े थे। दोनों के हाथों की नसें कटी थीं, लेकिन खून निकलने का कोई निशान नहीं था।
जिन कपड़ों से खून साफ किया गया, वे कपड़े बरामद
पुलिस को जांच में दोनों शवों के पास खून नहीं मिला, लेकिन जिन कपड़ों से खून साफ किया गया, वो बरामद कर लिए गए हैं।
उन्हें एक थैली में रखा गया था। ऐसे में पुलिस को यह बात गले नहीं उतर रही है कि सुसाइड (Suicide ) करने वाला व्यक्ति आखिर खून क्यों पोंछेगा?
यह खबर भी पढ़ें: Jabalpur में पिता और भाई के Murder Case की आरोपी नाबालिग बेटी की अंतिम लोकेशन गोवा, पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम
विवाद के चलते कुवैत में रहते हैं बच्चों के पिता
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सादिक हुसैन और उनकी पत्नी फातिमा के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इसी कारण सादिक कुवैत में रहते हैं। उनका उज्जैन आना-जाना कम ही होता है।
यह खबर भी पढ़ें: Conviction Rate in MP: एमपी में महिला अपराधों के मामलों में सिर्फ 24 प्रतिशत को ही सजा, 76 फीसदी हो जाते हैं बरी
आज आएगी पीएम रिपोर्ट, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
उज्जैन सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि Double suicide मामले में पड़ोसियों, परिजन और रिश्तेदारों के बयान लिए जा रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही (Double suicide ) कुछ कहा जा सकेगा।