Double Murder in Prayagraj: मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज। जिले के यमुना पार औद्योगिक थाना क्षेत्र में मियां का पूरा गांव में बीती रात मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई जबकि महिला के पति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार देर रात मियां का पुरा गांव में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
मृतकों की पहचान प्रेमा (45) और उसकी बेटी तनु (19) के रूप में हुई है।उन्होंने बताया की प्रेमा का पति बजरंगी गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस की टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इसके अलावा स्वान दस्ते को भी बुलाया गया है। एसएसपी ने कहा कि तमाम बिंदुओं पर छानबीन करते हुए इस घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।