Double Murder in Prayagraj: मां-बेटी की गला काटकर बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज। जिले के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात एक महिला और उसकी बेटी की कथित तौर पर एक धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (गंगापार) अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सुबह साढ़े सात बजे जानकारी मिली कि जगदीशपुर गांव में दो लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अंजनी और उसकी 12 वर्षीय बेटी संजीवनी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हत्या करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।
घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी: एडिशनल एसपी अभिषेक अग्रवाल https://t.co/zLSzenWKI0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021