भोपाल (Bhopal) में आपको लाइफ स्टाइल, एंटरटेनमेंट और वैरायटी फूड का नया, अलग और यादगार अहसास और अनुभव देने के लिए नया हॉट स्पॉट शुरू हो गया है, इसका नाम है बंसल प्लाजा (Bansal Plaza)। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) के ठीक बगल में स्थित बंसल प्लाजा में आपको एक ही छत के नीचे शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और फूड का एकदम नया एक्सपीरियंस मिलेगा। बंसल प्लाजा के फूड जोन में आपको देश और विदेश के कई ऐसे फेमस फूड ब्रांड्स का जायका मिलेगा। कई ब्रांड्स ऐसे हैं जिन्होंने भोपाल में पहली बार यहां अपने आउटलेट ओपन किए हैं। यदि आप एक ही रूफ के नीचे फन-फूड और एंटरटेनमेंट का नया और खास एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो बंसल प्लाजा में आपको सुखद और यादगार अनुभव मिलेगा।