Advertisment

Kankali Mata Mandir: रायपुर का कंकाली माता मंदिर, साल में केवल एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के पट

Kankali Mata Mandir: रायपुर का कंकाली माता मंदिर, साल में केवल एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के पट, पढ़ें पूरी आर्टिकल बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
Kankali Mata Mandir: रायपुर का कंकाली माता मंदिर, साल में केवल एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के पट

रायपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट।

रायपुर। Kankali Mata Mandir: आमतौर पर मंदिरों में रोज पूजा-अर्चना और आरती होती है। शास्त्रोक्त मान्यता भी है कि मंदिरों में प्रतिदिन पूजा होनी चाहिए।

Advertisment

लेकिन प्रदेश की राजधानी रायपुर में आदिशक्ति के एक रूप ‘कंकाली माता’ का एक ऐसा मंदिर है, जो साल में केवल एक दिन के लिए खुलता है और यहां केवल एक दिन ही देवी की पूजा होती है।

आईए जानते हैं इस अनोखे मंदिर की अनूठी परंपरा, जो सदियों से बदस्तूर चली आ रही है।

कंकाली मठ नाम से प्रसिद्ध है मंदिर

रायपुर का यह मंदिर कंकाली मठ नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर में वर्ष में एकबार पूजा होने की रीति यहां प्राचीन काल से है।

Advertisment

वर्तमान मंदिर लगभग चार सौ वर्षों से भी ज्यादा प्राचीन है। इस मंदिर की खासियत है कि यहां वर्ष में केवल एक दिन ही पूजा होती है।

केवल विजयादशमी को खुलते हैं मंदिर के पट

इस मंदिर का पट केवल एक दिन दुर्गा पूजा के दसवें दिन यानी विजयादशमी को खुलता है। तब विधि-विधान से शस्त्र-पूजन के साथ कंकाली माता की पूजा होती है।

kankali-mata-mandir-raipur

कहते हैं कि विजयदशमी के दिन शस्त्रों की पूजा करने के बाद कंकाली माता स्वयं प्रकट होती है और लोगों की मनोकामना को पूर्ण करती हैं।

Advertisment

नागा साधुओं से जुड़ा है मंदिर का इतिहास

मंदिर के जानकार बताते हैं कि वर्षों पहले इस मंदिर की देखरेख का जिम्मा नागा साधुओं के पास हुआ करता था। लेकिन 1980 में नागा साधुओं ने इस मंदिर को मंहत शंकर गिरी के हवाले कर दी।

यहां इतिहास को जानने कहते हैं कि इसके बाद कंकाली मठ के महंत शंकर गिरी ने इसी मंदिर के प्रांगण में जीवित समाधि ले ली थी।

केवल यही नहीं, उनके अलावा इस मंदिर प्रागंण में मठ की देखरेख करने वाले छह अन्य लोगों की भी समाधि है।

Advertisment

ग्यारह पीढ़ियों से देखरेख कर रहा है गिरी परिवार

पिछले ग्यारह पीढ़ियों से इस मंदिर की देखरेख का जिम्मा गिरी परिवार के पास है। उनका कहना है कि मठ का दरवाजा यदि साल और किसी दिन खोला जाएगा तो माता नाराज हो जाऐंगी।

इसलिए वर्षों पुरानी इस परंपरा का निर्वहन करने में वे कोई कोताही नहीं बरतते हैं।

kankali-mata-mandir-raipur

पूर्व महंत को हुआ था माता का स्वप्न-दर्शन

मंदिर के कुछ भक्त बताते हैं कि मंदिर के पूर्व महंत को माता ने स्वप्न में साक्षात दर्शन दिया था।

स्वप्न-दर्शन में माता ने मंदिर निर्माण स्थल के रुप में कंकाली तालाब का निर्माण करने कर मंदिर स्थापित करने को कहा था।

सदियों से अक्षुण्ण है यह नियम

प्राचीन काल से चली आ रही इस मान्यता का पालन करते हुए गिरी परिवार को सदियों बीत गए हैं। और पंरपराएं आज भी वैसी ही चली आ रही हैं। वे केवल एक दिन के लिए देवी माता की पूजा विजयादशमी को करते चले आ रहे हैं।

वैसे भी आस्था और धार्मिक रिवाज और परंपराओं में नियम का विशेष महत्व होता है। ये अनूठे और अक्षुण्ण नियम और रूढियां ही उसे ख़ास बनाती हैं। और, ये परंपराएं ही वो आकर्षण हैं, जो लोगों को बरबस यहां खींच कर ले आती हैं।

ये भी पढ़ें:

>> Dussehra 2023: जबलपुर का अनोखा “पंजाबी दशहरा”, यहां नवमी को होता है रावण दहन, पढ़ें पूरी खबर

>> Dussehra 2023: कल दशहरा पर खुलेगा सरजुगा का ‘रघुनाथ पैलेस’, शस्त्र पूजन में शामिल हुए डिप्टी सीएम

>> Navratri 2023: नवरात्रि के बाद पूजा उठाने के क्या हैं नियम, कलश का नारियल फोड़ना चाहिए या नहीं

>> Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी

>> Navratri 2023: कटरा ही नहीं, मप्र के इस जिले में भी विराजमान हैं मां वैष्णो देवी, गर्भगृह में हमेशा जलती हैं दो अखंड ज्योति

kankali mata mandir, kankali mata mandir raipur, kankali mata temple of raipur, vijayadashami, vijayadashami 2023, raipur news in hindi, vijayadashami in hindi, raipur samachar, रायपुर कंकाली माता मंदिर, कंकाली माता, कंकाली माता टेम्पल, रायपुर न्यूज

raipur samachar raipur news in hindi रायपुर न्यूज़ Vijayadashami kankali mata mandir Vijayadashami 2023 kankali mata mandir raipur kankali mata temple of raipur vijayadashami in hindi कंकाली माता कंकाली माता टेम्पल रायपुर कंकाली माता मंदिर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें