Uttarakhand: 22 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगें हेमकुंड साहिब के कपाट, बर्फ हटाने का काम होगा जल्द शुरू

Uttarakhand News: देश-दुनियाभर की खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर खबरों के बीच उत्तराखंड के खबर सामने आई है जहां पर राज्य के पांचवें धाम के रूप में पहचान रखने वाले सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के कपाट 22 मई को सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस खबर को देते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारतीय सेना और अपने दल के साथ यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया। जिसके बाद हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि, श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार 22 मई को सुबह 10:30 बजे खोले जाएंगे। जहां श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
Uttarakhand | The maintenance works are being done by the Trust. Indian Army will begin removing snow from in and around the Gurudwara from the second week of April: Narinderjit Singh Bindra, vice-chairman of Gurdwara Shri Hemkund Sahib Management Trust pic.twitter.com/Ktc93WcsSN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 1, 2022
अप्रैल में बर्फ कटान का काम होगा शुरू
आपको बताते चलें कि, जहां पर श्रृद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का फैसला लिया गया है वही पर अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में यात्रा मार्ग पर बर्फ कटान का कार्य शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, इस यात्रा को लेकर गुरुद्वारा ट्रस्ट प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सफल बनाने की बात कही है।
0 Comments