प्रयागराज के कप्तान और सितारा की शादी बहुत धूमधाम से हुई… ये अरेंज मैरिज थी, जिसमें दोनों परिवार की हंसी और खुशी शामिल थी… लेकिन शादी की पहली रात यानी सुहागरात के दिन ही दूल्हे राजा के सारे सपने और अरमान चकनाचूर हो गए… सुहागरात के दिन दुल्हन ने दूल्हे मियां से ये साफ कह दिया कि, मुझे छूने की कोशिश भी मत करना.. वरना अंजाम बुरा होगा… सितारा के हाथों में चाकू था और वो कप्तान को धमकाते हुए कहने लगी कि अगर मुझसे जबरदस्ती की तो मैं खुद को खत्म कर लूंगी या तुम्हें मार दूंगी. ये सुनने के बाद कप्तान के पैरों तले जमीन खिसक गई… फिर क्या था अगले कई दिनों तक सितारा इसी तरह पास में चाकू रखकर सोने लगी.. एक दिन पति कप्तान ने जब सितारा का फोन चैक किया तो उसे कुछ व्हाट्सएप चैट्स मिली, जिसमें उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ बातें कर रही है… प्रेमी का नाम अमन था, जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता था… बॉयफ्रेंड ने चैट्स पर खुलेआम लिखा कि, अगर कप्तान कुछ बोलेगा तो 10–20 लड़कों से उसे मरवा दूंगा.. इसके बाद कप्तान ने अपने ससुराल वालों से बात की, दोनों परिवारों के बीच समझौता और कुछ दिन तक जिंदगी पटरी पर चली.. अचानक एक रात सितारा छत से कूदकर पिलर के सहारे भाग गई. इसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ, जिसमें वह एकदम चुपचाप घर से निकलती दिख रही है. उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी.