चिल्लाकर बात मत… Ashta में हिंदू नेता ने लेडी SDM को हड़काया, पुलिस की भी नहीं सुनी, Viral Video
आष्टा में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने महिला एसडीएम को हड़का दिया.. 29 सेकंड के इस वीडियो में एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं.. दरअसल आष्टा में इन दिनों अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है। बुघवार रात को बुधवारा क्षेत्र में चौरसिया टीवी सेंटर के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा के पास पहुंचा और चिल्लाते हुए अपनी बात कहने लगे.. इस दौरान पुलिस भी कालू भट्ट को रोकती नजर आई लेकिन उसने पुलिसकर्मियों की भी नहीं सुनी.. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू नेता कहना है कि वे शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान की सराहना करने गए थे, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई…