Advertisment

Zomato Appeal to Customers: "दोपहर में न करें ऑर्डर", आखिर जोमैटो ने क्यों की ग्राहकों से अपील, जानें वजह

Zomato Appeal to Customers: देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने ग्राहकों से गर्मी के चलते अपील की है.

author-image
Manya Jain
Zomato Appeal to Customers:

Zomato Appeal to Customers: देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने अपने ग्राहकों से गर्मी के चलते अपील की है. कंपनी ने अपने ग्राहकों से दोपहर के वक्त फूड ऑर्डर न करने की बात कही है.

Advertisment

जोमैटो ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए अपने ग्राहकों से अपील की है. बता दें भीषण गर्मी के कारण देश के कुछ राज्यों में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है.

जिससे देश भर में सभी को हीट स्ट्रोक की समस्या हो रही है. देश के बिहार, झारखण्ड के साथ-साथ दिल्ली में भी हीट स्ट्रोक से कई लोगों की मौत हो गयी.

पीएम ने ली थी समीक्षा बैठक

जैसा की आप जानतें है कि हीट वेव के चलते और मानसून की शुरुआत के लिए समीक्षा बैठक ली थी. पीएम द्वारा ली गई इस समीक्षा बैठक में आईएमडी ने राजस्थान, गुजरात, और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव जारी रहने के पूर्वानुमान बताए थे.

Advertisment

साथ ही इस बैठक में पीएम मोदी ने आग के कारण लग रही घटनाओं को रोकने के लिए नियमित रूप से उचित अभ्यास करने के निर्देश दिए थे.

ट्विटर पर जोमैटो ने शेयर की पोस्ट

कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दोपहर में बिना इमरजेंसी के फ़ूड ऑर्डर न करने की अपील करते हुए कहा कि "कृपया दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर देने से बचें, जब तक कि बहुत आवश्यक न हो  "

Advertisment

कंपनी के को-फाउंडर ने बनाया वेदर सिस्टम  

ज़ोमैटो के बॉस, दीपिंदर गोयल ने भारत के लिए एक शानदार नया मौसम सिस्टम बनाया है। यह weatherunion.com हमें बताता है कि मौसम कितना गर्म है, बारिश हो रही है या नहीं और हवा कितनी तेज़ चल रही है। उनके पास पूरे देश में 650 से ज़्यादा मौसम स्टेशन हैं।

अभी, यह 45 शहरों में है, लेकिन वे जल्द ही और भी जोड़ने जा रहे हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि वे सभी को इसका मुफ़्त इस्तेमाल करने दे रहे हैं!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें