हाइलाइट्स
-
डोंगरगढ़ वासियों को रेलवे की सौगात
-
वंदेभारत का डोंगरगढ़ स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव शुरू
-
सांसद संतोष पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Dongargarh News: छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ वासियों को बुधवार को रेल क्षेत्र में एक और सौगात मिली है. बिलासपुर-नागपुर तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन बुधवार से डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकने लगी है.
यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या की
राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वंदेभारत ट्रेन नंबर 20826/20825 का डोंगरगढ़ स्टेशन (Dongargarh News) में प्रायोगिक ठहराव शुरू किया गया.
डोंगरगढ़ विधायक ने वंदेभारत का किया विरोध
रेलवे की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल और रेलवे की डीआरएम उपस्थित रहे. वंदे भारत ट्रेन के डोंगरगढ़ (Dongargarh News) पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
तो वहीं डोंगरगढ़ से विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बदहाल रेल व्यवस्था की शिकायक भी की.
राजधानी जैसी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की
डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने ज्ञापन में बताया कि डोंगरगढ़ (Dongargarh News) लगभग सभी धर्मों का तीर्थ स्थल है. उन्होंने कहा कि एक महंगी ट्रेन चलाने के बजाय राजधानी, भगत की कोठी, साईं नगर सुपर फ़ास्ट, संतरागाछी नादेड जैसी और ट्रेनों का स्टॉपेज देने से जनता को फायदा मिलेगा.
बुधवारी कालकापारा अंडरब्रिज को भी शुरू करने की मांग की
इसके साथ ही उन्होंने डोंगरगढ़ शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बुधवारी-कालकापारा अंडरब्रिज को फिर से शुरू करने की मांग की विधायक हर्षिता बघेल ने पिछले एक साल से बंद गोंदिया-दुर्ग मेमो ट्रेन नंबर 08724 को भी फिर से शुरू करने की मांग की. ताकि क्षेत्र की आम जनता को लाभ मिल सके.