US China Relations: साउथ कोरिया के बुसान में मिले ट्रंप और शी जिनपिंग, 2 घंटे चली ऐतिहासिक मीटिंग,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छह साल बाद मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं ने साउथ कोरिया के बुसान शहर में आमने-सामने मुलाकात की और एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। मुलाकात के बाद दोनों के बीच करीब दो घंटे तक द्विपक्षीय बातचीत चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले दोनों की आखिरी मुलाकात 2019 में जापान के ओसाका में हुई थी। उसके बाद से ही अमेरिका और चीन के रिश्तों में तनाव बढ़ गया था। बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने ट्रंप के युद्ध रोकने और शांति की कोशिशों की सराहना की। दुनियाभर की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं, क्योंकि ट्रंप ने चीन पर सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाया था और इसे बढ़ाने की धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article