/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Donald-Trump-Shot-News.jpg)
Donald Trump Shot News: संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान अंधाधुंन गोलियां चला दी थीं।
अब इस गोलीबारी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा सकता है कि सीक्रेट सर्विस का एक स्नाइपर ट्रंप पर गोली चलने के बाद तुरंत हरकत में आता है और कुछ ही वक्त में संदिग्ध हमालवर को देखकर अपनी पोजिशन ले लेता है। वीडियो में स्नाइपर को ट्रंप के ठीक पीछे स्थित स्ट्रक्चर के ऊपर हथियार के साथ देखा जा सकता है।
https://Twitter.com/CollinRugg/status/1812298162398437464
संदिग्ध की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पहली गोली चलने से पहले ही स्नाइपर इधर-उधर देख रहा होता है। तभी शायद स्नाइपर हमलावर के को देख लेता है और फिर तुरंत हमलावर की तरफ निशाना साधते हुए फायर कर देता है।
यूएस सीक्रेट सर्विस की ओर से एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार संदिग्ध हमलावर को काउंटर स्नाइपर टीम के सदस्य ने ढेर किया था। बता दें कि इस स्नाइपर ने हमलावर पर करीब 200 मीटर की दूरी से निशाना साधा और उसकी गोली सीधा हमलावर के सिर में जाकर लगी थी, जिससे वह वहीं ढेर हो गया।
रिपब्लिकन पार्टी से था शूटर का खास कनेक्शन
एफबीआई ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर फायरिंग करने वाले हमलावर को बारे में बताया कि वह शूटर पेंसिल्वेनिया का ही रहने वाला है और उसकी उम्र 20 साल है। एफबीआई ने उसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स बताया है।
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट्स के अनुसार, ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर के पास उसका वोटर आईडी कार्ट मिला है, जिससे उसकी पहचान हो पाई। थॉमस उसी रिपब्लिकन पार्टी का मेंबर भी रह चुका है, साथ ही शूटर ने ट्रंप की पार्टी को 15 डॉलर का डोनेशन भी दिया था।
सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा पर उठे सवाल
डोनाल्ड ट्रंप पर पहली गोली चलने से बस कुछ मिलीसेकंड पहले उन्होंने अपना सिर को थोड़ा दूसरी तरफ घूमाया था, जिससे शायद इसी कारण शूटर की गोली उनके दाहिने कान को सिर्फ छूकर निकल गई। वरना हो सकता था कि यह गोली ट्रंप के सिर पर भी जाकर लग सकती थी।
हालांकि, इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे पुरानी सीक्रेट सर्विस के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के ही कुछ पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि आखिर ऐसे किसी साइट को स्पॉट किए बिना कैसे छोड़ दिया गया, जहां से सीधा पूर्व राष्ट्रपति पर निशाना लगाया जा सकता है।
सीक्रेट सर्विस के जवानों ने दिखाई फुर्ती
भले ही सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन मौके पर सीक्रेट सर्विस के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उनकी और भागे और उन्हें हर तरफ से कवर किया। हालांकि, कुछ देर बाद ट्रंप उठे और अपने प्रशंसकों मुट्ठी बंद करके हाथ लहराते दिखाई दिए।
जैसे मानों कह रहे हों की उन्हें कुछ नहीं हुआ है और वह बिल्कुल ठीक है। ट्रंप पर गोली चलाने के बाद उनकी घेराबंदी कर दी गई और उन्हें सुरक्षित उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया। उन्हें हमले के बाद सीधा हॉस्पिटल लेकर जाया गया। कान को छूकर निकली गोली का उपचार किया गया और कुछ देर उन्हें देखरेख में रखने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें- What is USA Secret Service: क्या होती है सीक्रेट सर्विस सुरक्षा? जिसने बचाई पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जान
ये भी पढ़ें- Donald Trump Rally Firing: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में चली गोलियां, बाल-बाल बचे; जाते समय किया ऐसा इशारा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us