हाइलाइट्स
-
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने जे.डी. वेंस
-
जे.डी. वेंस की बुक “हिलबिली एलेजी” ने बदली जिंदगी
-
एक समय पर ट्रंप के विरोधी थे वेंस
JD Vance: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार बन गए हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस (JD Vance) को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुन लिया है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने रिपब्लिनक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी कर दिया है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि- “लंबे विचार-विमर्श के बाद, और कई अन्य लोगों की जबरदस्त प्रतिभा को देखते हुए, मैंने फैसला किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति महान ओहियो राज्य के सीनेटर जेडी वेंस हैं।”
क्या आप जानते हैं कि कौन हैं जेडी वेंस, जो एक समय पर ट्रंप के आलोचक भी रहे हैं।
कौन हैं जे.डी. वेंस?
ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस (JD Vance) एक समय पर ट्रंप के आलोचक रह चुके हैं। वेंस उनके सबसे अच्छे सहयोगियों में से एक बन गए हैं। जेडी वेंस (JD Vance) 39 साल के हैं। उनका जन्म 2 अगस्त 1984 में ओहियो के मिडिलटाउन में हुआ था।
वेंस (JD Vance) का बचपन बहुत मुश्किलों से बीता है। उनकी मां नशे की लत से जूझती रहीं और पिता का साया जल्द ही उठ गया। वेंस के दादा-दादी ने उनका ख्याल रखा।
जेडी वेंस (JD Vance) ने मरीन में नौकरी करने से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की है। वेंस ने सिलिकॉन वैली में वेंचर कैपिटलिस्ट के रूप में काम किया है।
बुक ने बदली जिंदगी
39 वर्षीय जेडी वेंस (JD Vance) ने अपने 2016 के संस्मरण, Hillbilly Elegy बुक से राष्ट्रीय पहचान हासिल की, जो एपलाचियन समुदायों के सामाजिक-आर्थिक संघर्षों पर प्रकाश डालती है। जेडी वेंस की बुक “हिलबिली एलेजी” ने वेंस की जिंदगी बदल दी।
2022 में सीनेट के लिए चुने गए वेंस
जेडी वेंस (JD Vance) साल 2022 में सीनेट के लिए चुने गए थे। बता दें कि वेंस ट्रम्प के “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” एजेंडे के मुखर समर्थक रहे हैं। इस दौरान खासकर व्यापार, विदेश नीति और आप्रवासन मुख्य क्षेत्र रहे।
वेंस ने 2016 में ट्रंप का किया विरोध
जेडी वेंस (JD Vance) ने एक रिपब्लिकन के तौर पर साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का विरोध किया था। उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए खतरनाक और अमेरिका के हिटलर बनने तक की बात कही थी।
हालांकि, साल 2021 तक आते-आते वेंस का मत बदल गया और ट्रंप की उपलब्धियों की तारीफ करना शुरू कर दिया।
राजनीति में रखा कदम
रिपब्लिकन सीनेटर रॉब पोर्टमैन के रिटायरमेंट के बाद वेंस (JD Vance) ने खाली सीनेट सीट पर सियासी दांव खेला। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन के साथ वेंस एक बेहद प्रतिस्पर्धी रिपब्लिकन प्राइमरी से जीत गए। इसके बाद वेंस ने आम चुनाव जीता और ओहियो से अमेरिकी सीनेटर के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार बने ट्रंप
अमेरिका में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि ट्रंप कई महीनों से राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार थे।
ये भी पढ़ें…Jammu And Kashmir: डोडा में सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, कैप्टन समेत 4 जवान शहीद