डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बताया ड्रग तस्कर, पाक के साथ इस सूची में डाला नाम..!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर झटका दिया है... टैरिफ को लेकर पहले ही भारत पर 50 फीसदी शुल्क लगाने के बाद अब ट्रंप प्रशासन ने भारत को ड्रग्स की तस्करी से जुड़े देशों की सूची में शामिल कर दिया है... इस सूची में कुल 23 देशों के नाम हैं, जिनमें चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देश भी शामिल हैं... अमेरिकी संसद को सौंपी गई "प्रेजिडेंशियल डिटर्मिनेशन रिपोर्ट" के मुताबिक, इन देशों पर अवैध नशीली दवाओं और उनके उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक रसायनों के निर्माण और तस्करी का आरोप लगाया गया है, जिससे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को खतरा बताया गया है... रिपोर्ट में भारत का नाम ड्रग ट्रांजिट देश के तौर पर लिया गया है... हालांकि, इसमें भारत की ओर से ड्रग तस्करी के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त कदमों की सराहना भी की गई है.... प्रेजिडेंशियल डिटर्मिनेशन रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से जिक्र है कि भारत ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article