Dominos Pizza Raipur Controversy: रायपुर के तेलीबांधा में डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले युवकों को नॉनवेज पिज्जा परोसा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम को जांच के लिए निर्देशित किया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों की मनमानी: RTI में खुलासा, 2020 से 2024 तक ऐसे स्कूलों के खिलाफ नहीं हुई एक भी कार्रवाई
खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में वेज और नॉनवेज फूड्स एक ही जगह पर मिले, जो खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। यह घटना खाद्य सुरक्षा और ग्राहकों के विश्वास के साथ खिलवाड़ का मामला है। रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना ग्राहकों के बीच चिंता पैदा करती है और खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को दर्शाती है।
नॉनवेज पिज्जा परोसने की शिकायत जांच में सही पाई गई
खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर अजय शंकर कनौजिया ने बताया कि डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा परोसने की शिकायत की जांच में सच्चाई सामने आई है। छापामार कार्रवाई में पता चला कि वेज और नॉनवेज पिज्जा को एक ही ओवन में पकाया जा रहा था और दोनों की सामग्री एक ही जगह पर रखी जा रही थी।
रायपुर के डोमिनोज पिज्जा आउटलेट पर खाद्य सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी साधना चंद्राकर, सिद्धार्थ पांडे, और एहसान तिग्गा ने बताया कि आउटलेट को नोटिस जारी किया गया है और चार दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस के जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
युवकों को परोसा गया था नॉनवेज पिज्जा
तेलीबांधा डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में शुक्रवार को वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले युवकों को नॉनवेज पिज्जा परोसा गया था। जिसके बाद युवकों ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. डोमिनोज (Raipur Dominos Branch) में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने खाद्य विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया था।
देखें वायरल वीडियो-
डोमिनोज, KFC के एक ही किचन में पक रहा था वेज-नॉनवेज
आपको बता दें कि जुलाई महीने में खाद्य विभाग ने दुर्ग जिले के डोमिनोज, पिज्जा हट, केएफसी, मैकडॉनल्ड्स जैसी आउटलेट्स में छापा मारा था. जहां एक ही किचन में वेज-नॉनवेज बनाया जा रहा था.
खाद्य विभाग ने जब मैकडॉनल्ड्स और डोमिनोज में छापा (Chhattisgarh Durg News) मारा तो पता चला कि एक ही किचन में वेज-नॉनवेज बनाया जा रहा था। एक ही कुक मशीन में वेज-नॉनवेज दोनों तैयार करते पाए गए। तीनों इंटरनेशनल ब्रांड के संस्थान में कई अनियमितताएं पाई गई थीं।