भोपाल में बीजेपी नेता की दबंगई: कलियासोत नहर का सफाई कार्य रुकवाया, सिंचाई विभाग की महिला SDO से अभद्रता, FIR

MP News: भोपाल में बीजेपी नेता की दबंगई, कलियासोत नहर का सफाई कार्य रुकवाया, सिंचाई विभाग की महिला SDO से अभद्रता

MP News

MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में बीजेपी नेता ने जमकर दबंगई दिखाई और सिंचाई विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को गालियां दी। इतना ही नहीं महिला अधिकारी (SDO)से अभद्रता भी की। मामले में आरोपी बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद कामता पाटीदार के खिलाफ कटारा हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई। घटना कटारा हिल्स स्थित रापडिया सान्धा (अवैध नाली) के पास की है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1846208103190028311

अवैध नाले को बंद करने का चल रहा था काम

जल संसाधन विभाग कलियासोत की प्रभारी एसडीओ रव्यनीता एन जैन ने कटारा हिल्स थाने में आरोपी काता पाटीदार के खिलाफ एफआईआर कराई है। जिसमें बताया कि ग्राम रापडिया में सांन्धा के पास से गुजर रही कलियासात नहर की सफाई और पास में ही सरकारी भूमि पर बने अवैध नाले को बंद कर रहे थे। आधा काम हो चुका था। इसी दौरान कामता पाटीदार नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ आ गया और धमकाते हुए गालियां देने लगा। उसने जेबीसी की चाबी भी छीन ली और ड्राइवर राकेश को गंदी गालियां देने लगा। बताते हैं जब महिला एसडीओ जैन ने शासकीय कार्य में बाधा डालने से मना किया तो आरोपी कामता पाटीदार ने उनके साथ भी अभद्रता की और कहने लगे तुम लोगों के लिए अच्छा नहीं होगा। कर्मचारियों हाथा-पाई करने (MP News) लगे।

आरोपी पूर्व पार्षद कामता पाटीदार के खिलाफ FIT

publive-image

publive-image

publive-image

अवैध नाले की सीएम हेल्प लाइन में शिकायत

सिंचाई विभाग की एसडीओ रव्यनीता जैन ने बताया कि इस अवैध नाले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में 2023 में की गई थी और L-4 (अंतिम दौर में पहुंचना) स्तर पर पहुंच गई थी। साथ ही रबी फसल का सीजन शुरू होने वाला है। इस अवैध नाले से पानी चलाने ने आसपास के किसानों के खेतों में पानी भर जाता है। जिससे खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है। इसे लेकर आसपास के किसानों ने भी पंचनामा बनाकर शिकायत की (MP News) है।

तत्काल पुलिस से नहीं हो सका संपर्क

एसडीओ रव्यनीता जैन ने बताया कि हमने तत्काल पुलिस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद थाने पहुंच कर शिकायत करनी पड़ी। ऐसे काम में महिला अधिकारी को अच्छे वातारण की जरूरत होती (MP News) है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article