Domestic Flights: स्पाइसजेट ने सर्दियों के लिए साप्ताहिक घरेलू उडा़नों में 31 प्रतिशत की कटौती की

Domestic Flights: स्पाइसजेट ने सर्दियों के लिए साप्ताहिक घरेलू उडा़नों में 31 प्रतिशत की कटौती की Domestic Flights: SpiceJet cuts weekly domestic flights by 31 percent for winter

Domestic Flights: स्पाइसजेट ने सर्दियों के लिए साप्ताहिक घरेलू उडा़नों में 31 प्रतिशत की कटौती की

नई दिल्ली। उड्डयन नियामक डीजीसीए ने बृहस्पतिवार को कहा कि बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने 2019 में सर्दियों के दौरान अपनी 4,316 साप्ताहिक उड़ानों की तुलना में आगामी सर्दियों के मौसम में अपनी घरेलू सेवाएं 31 प्रतिशत घटाकर 2,995 साप्ताहिक उड़ानें कर दी हैं।

इस बीच, एक अन्य एयरलाइन विस्तारा ने 2019 के सर्दियों के मौसम के 1,376 साप्ताहिक उड़ानों की तुलना में अपनी घरेलू सेवाओं को इस साल सर्दियों के मौसम में 22 प्रतिशत बढ़ाकर 1,675 साप्ताहिक उड़ानें कर दी हैं।

एयरलाइन का शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम हर साल 31 अक्टूबर से शुरू होता है और उसके अगले साल 26 मार्च को समाप्त होता है।कुल मिलाकर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 2021 के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम के लिए भारतीय विमानन कंपनियों की 22,287 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी है।

डीजीसीए ने 2019 में सर्दियों के मौसम के लिए 21,307 साप्ताहिक उड़ानों को मंजूरी दी थी।25 मई, 2020 से 18 अक्टूबर, 2021 तक, भारतीय एयरलाइनों ने कोविड-19 महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के साथ घरेलू उड़ानें संचालित की थीं।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से प्रतिबंध हटा लिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article