बाघिन डीजे-टी-27 के "5 शावकों" की "नन्हीं दहाड़" सुनने पहुंच रहे पर्यटक

बाघिन डीजे-टी-27 के "5 शावकों" की "नन्हीं दहाड़" सुनने पहुंच रहे पर्यटक, Domestic and foreign tourists arriving to see 5 cubs of tigress DJ-T-27 in Kanha National Park

बाघिन डीजे-टी-27 के

बाघिन "डीजे टी27" के "5 शावक" की नन्हीं दहाड़ से इन दिनों कान्हा नेशनल पार्क गूंज रहा है। बाघ के यह बच्चे यहां आकार्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिसके चलते सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में देशी और विदेशी पर्यटकों पहुंचना जारी है। प्रकृति के अलावा अन्य वन्य प्राणियों के दीदार पर्यटक यहां रोजाना करते हैं। खासकर पर्यटक बाघों के दीदार के लिए कान्हा नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं। इस नये वर्ष 2023 में कान्हा पार्क पर्यटकों को बाघिन के शावकों के दीदार लगातार हो रहा है।

कान्हा के जंगल से इस वर्ष की पहली औऱ खास तस्वीर दिखा रहे हैं जो सबसे अलग हैं। कान्हा पार्क में पर्यटक ने जैसे ही प्रवेश किया उन्हें बाघिन डीजे-टी-27 के साथ 5 बच्चे एक साथ नजर आए जो कि अविश्वसनीय और अनोखा नजारा था। बता दें की 5 बच्चों के साथ बाघिन का दिखाई देना बहुत कम ही होता है। इस खास नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article