कलेक्‍टर का बड़ा एक्‍शन: जशपुर में मेडिकल ऑफिसर को किया सस्‍पेंड; सीएमएचओ को निर्देश, सामने आई ये बड़ी लापरवाही

Jashpur Medical Officer Suspend: जशपुर में मेडिकल कॉफिसर को किया सस्‍पेंड; सीएमएचओ को निर्देश, सामने आई ये बड़ी लापरवाही

Jashpur Medical Officer Suspend

Jashpur Medical Officer Suspend

Jashpur Medical Officer Suspend: छत्‍तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर पर कलेक्‍टर ने बड़ा एक्‍शन लिया है। कलेक्‍टर ने अधिकारी के काम में लापरवाही बरतने पर सस्‍पेंड कर दिया है। दरअसल नवागत कलेक्टर रोहित व्यास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और जानकारी प्राप्‍त की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर को स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी (Jashpur Medical Officer Suspend) अनिल कुमार भगत अनुपस्थिति मिले।

इसी के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में भी लापरवाही बरती गई। इसी के चलते कलेक्‍टर ने निलंबित करने आदेश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

ये खबर भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी: छत्‍तीसगढ़ में दिसंबर में होगी रैली; फिजिकल टेस्‍ट, प्रवेशपत्र यहां से करें डाउनलोड

स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र को सुंदर बनाने के लिए कहा

वहीं कलेक्‍टर ने सभी चिकित्सा अधिकारी (Jashpur Medical Officer Suspend) और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केन्द्र में रहने के लिए कहा है। साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने दोकड़ा के सरपंच बलराम भगत और गांव वालों को श्रम दान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं अपने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुंदर बनाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि आपके गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन को स्‍वच्‍छ रखना आप सभी की जिम्‍मेदारी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा: सीएम साय ने गौवंश की पूजा कर खिलाई खिचड़ी, जानें रायपुर के जैतूसाव मठ का इतिहास

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article