Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है‌ इंसान की गंभीर बीमारीयां ! जानिए कैसे

Disease Alert Dog: लंदन के ब्रिटेन में रहने वाला कुत्ता पार्किंसंस सहित बीमारियों को पहचानता है। कुत्ता बीमारी को 10 मिनट में परख लेता है।

Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है‌ इंसान की गंभीर बीमारीयां ! जानिए कैसे

Disease Alert Dog: ब्रिटेन के लंदन में रहने वाला एक कुत्ता पार्किंसंस सहित अन्य बीमारियों को पहचानता है. यह कुत्ता लैब्राडोर बॉबिन प्रजाति का बताया जा रहा है

यह कुत्ता अपने मालकिन कैटलिन के साथ बॉबिन मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स के प्रशिक्षण केंद्र में कैंसर,पार्किंसंस पर्किन्सिंस और अन्य संक्रामक बीमारियों को सूंघकर बताता है

इस तरह से सूंघकर बीमारियों को बताने वाले कुत्तों को मेडिकल अलर्ट या डिसीज अलर्ट डॉग कहा जाता है.यह दावा किया जा रहा कि यह कुत्ता पीड़ित की बीमारी को 10 मिनट में परख लेता है। 

बीमारी का कैसे पता करते हैं ये डॉग

बता दें कुत्ते अपनी सूंघने की क्षमता के लिए मशहूर हैं। उनकी जेनेटिक्स और शरीर विज्ञान उन्हें सूँघने के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाते हैं। कुत्तों में बहुत अधिक जीन होते हैं, जो सूंघने की क्षमता के लिए कोड करते हैं

जिसके कारण मनुष्यों की तुलना में कुत्तों में कई अधिक ऑलफैक्ट्री नर्व सेल्स होती हैं। जो केवल सूंघने से मनुष्यों की बीमारी का पता लगा लेते हैं

कुत्तों की सूंघने की क्षमता इतनी सूक्ष्म होती है कि वे बीमारी के कारण इंसान की गंध में होने वाले मामूली बदलाव को भी नोटिस कर सकते हैं।

कुत्ते कैंसर का पता लगाने के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं। उन्हें कैंसर रोगियों और बिना कैंसर वाले लोगों के नमूनों का उपयोग करके त्वचा कैंसर, स्तन कैंसर  सहित विभिन्न प्रकारों को सूंघने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है।

जानें स्टडी में क्या पता चला

शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन से पता चला है कि कुत्ते बीमारी का पता लगा सकते हैं. जिसकी वजह है उनमें मनुष्य से अधिक होने वाली  घ्राण तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं।

शोधकर्ताओं का मानना हैं कि कुत्ते एक प्रकार की रासायनिक यौगिकों का पता लगाकर इन बीमारियों का पता लगाते हैं. साथ ही अगर रोग-सूंघने वाले कुत्तों के बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए तो वे  कैंसर का अधिक सटीक पता लगा सकतें हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article