Agar Malwa News: कुत्ते नोचते रहे कोरोना के अधजले शव, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप... -

Agar Malwa News: कुत्ते नोचते रहे कोरोना के अधजले शव, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप…

आगर मालवा। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी जिलों से रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के आगर मालवा से सिस्टम की पोल खोलता एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ते कोरोना के अधजले शवों को नोचते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद यहां हड़कंप मच गया है। मामला जिला मुख्यालय पर बड़े तालाब के पास बने मुक्तिधाम का है।

यहां कोरोना महामारी के कारण अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाली लाशों में भी इजाफा हुआ है। दरअसल इस मुक्तिधाम में बुधवार को तीन शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। लापरवाही के कारण यह शव पूरी तरह नहीं जले थे। इसी बीच यहां कुत्तों ने यहां पहुंचकर शवों का नोचना शुरू कर दिया। वहां मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति इस मामले को कैमरे में कैद कर लिया है। अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार परिजनों के द्वारा नहीं बल्कि प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप
इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने इसे गंभीर अमानवीय लापरवाही बताया है। वानखेड़े ने इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। वहीं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मामले को देखते हैं।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 10 हजार 166 नए संक्रमित मिले हैं। सा​थ ही 53 मरीजों की मौत भी हुई है। यह एक दिन में मिलने वाले मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 4365 हो गई है।

गुरुवार को 10166 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3,73,518 तक पहुंच गई है। गुरुवार को सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए। यहां 24 घंटे में 1693 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी भोपाल इस सूची में दूसरे नंबर पर है। यहां 1637 नए मामले सामने आए हैं। वहीं जबलपुर में 653 और उज्जैन में 267 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,73,518 संक्रमितों में से अब तक 3,13,459 ठीक भी हुए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password