संभल। एक बार फिर सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही Dog Scratching Dead Body सामने आई है। सरकारी अस्पताल की इस लापरवाही से एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई। सोशल मीडिया में एक कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो संभल जिला अस्पताल का है। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल में रखा एक शव को एक कुत्ता नोंचने की Dog Scratching Dead Body कोशिश कर रहा है। जानकारी के अनुसार शव को अस्पताल के कर्मचारियों ने लावारिस छोड़ दिया था। कुछ देर बाद कुत्ता वहां आया और शव को नोचने लगा। वहां खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो संभल के जिला अस्पताल का होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए।
अभी तक सुनते थे ।
"मुर्दे को प्रभु देत है, कपड़ा लकड़ी आग"लेकिन महाराज के जंगलराज में जिंदा आदमी भय, भूख और भ्रष्टाचार से नौचा जाता है दिवंगत होने के बाद कुत्ते ।#संभल pic.twitter.com/rbti9RCrRW
— P L Punia (@plpunia) November 26, 2020
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना इलाके में सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई। जिसके बाद शव को संभल जिला संयुक्त चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर रखे शव को एक कुत्ता नोचता रहा, लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। जब लड़की के पिता को इस बात का पता चला तो वे वहां पहुचे और कुत्ते को भगाया। लड़की के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. सुशील वर्मा ने कहा हमने शुरुआती जांच में स्वीपर और वार्ड ब्वॉय को जिम्मेदार पाया है। हमने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। हमने उस डॉक्टर और फॉर्मासिस्ट से भी इस मामले में स्पष्टीककरण मांगा है जो इमरजेंसी ड्यूटी पर था। इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।