हाइलाइट्स
-
पिटबुल समेत 23 Dog Breeds पर बैन लगा
-
भोपाल में 50 हजार से ज्यादा प्रतिबंधित डॉग
-
हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र ने लगाया बैन
Dog Breeds: देश में डॉग बाइट्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच देशभर में पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग और रॉटवीलर समेत 23 खतरनाक प्रजाती के डॉग को पालने पर रोक लगा दी है.
अब ये सभी 23 विदेशी ब्रीड (Foreign Dog Breeds) के इंपोर्ट, ब्रीडिंग और खरीद फरोख्त पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.
इन डॉग्स को पालने के अलावा इनकी ब्रीडिंग (Dog Breeding) को भी अवैध घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार इसके लिए अब लाइसेंस नहीं देगी.
भारत में शौक से पाले जाते हैं डॉग (DOG Breeds)
पिटबुल, रॉटविलर, टेरियर, वोल्फ डॉग, मास्टिफ्स को बैन किया गया है. इन सभी नस्लों के डॉग्स (DOG Breeds) को भारतीय शौक से पालते हैं. अब बैन के बाद इन नस्ल के कुत्तों को ना कोई पाल सकेगा, ना ही बेच पाएगा. केंद्र सरकार इन ब्रीड्स को पालने के लिए अब लाइसेंस नहीं देगी. हालांकि जो लोग पहले से इन ब्रीड्स के डॉग्स को पाल रहे हैं. उनके लिए सरकार ने कुछ निर्देश दिए हैं.
अब प्रतिबंधित डॉग्स का क्या होगा?
भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन, डेरी मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद विभाग ने इन्हें बैन करने का फैसला किया है.
तीन महीने के भीतर राज्य सरकारों को भी इस संबंध में फैसला लेना होगा. अभी जिन लोगों ने इन ब्रीड के डॉग पाले हुए हैं. उन्हें अपने डॉग की नसबंदी करानी होगी.
स्थानीय प्रशासन और नगर निगम प्रतिबंधित डॉग्स की बिक्री और ब्रीडिंग के लिए लाइसेंस जारी नहीं करेंगे.
प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल रूल 2017-18 यानी डॉग ब्रीडिंग, मार्केटिंग और पेट शॉप कानून सख्ती से लागू होगा. अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इन 23 ब्रीड्स (Dog Breeds) पर लगी रोक
पिटबुल टेरियर, सेंट्रल एशियन शेफर्ड, अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलिरियो, डोगो अर्जेंटिनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोएसबोएल, तोसा इनु, काकेशियन शेफर्ड, साउथ रशियन शेफर्ड, टोनजैक, सरप्लानिनैक, जापानी तोसा ऐंड अकिता, कनगाल, मास्टिफ्स, टेरियर, रोडेशियन रिजबैक, कनारियो, अकबाश, रॉटलवियर, मॉस्को गार्ड, केन कार्सो, वोल्फ डॉग्स
भोपाल में 50 हजार प्रतिबंधित डॉग्स
जिन ब्रीड्स पर सरकार ने बैन लगाया है. देश में ऐसे कुत्तों की संख्या करोड़ों में है. ऐसे में सभी को नियमों का पालन कराना और नसबंदी कराना बड़ी चुनौती होगी. अकेले राजधानी भोपाल में ही 50 हजार प्रतिबंधित डॉग हैं.
इसलिए लगा बैन
दिल्ली हाई कोर्ट ने डॉग अटैक के मामलों पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था. और कमेटी गठित कर फैसला लेने के लिए कहा था.
इस समिति ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते भारत की परिस्थितियों में उग्र हो जाते हैं.
समिति ने यह भी पाया कि मिक्स और क्रॉस ब्रीड के कुत्तों में भी आक्रामकता का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में इन पर बैन लगाया जाए. जिसके बाद केंद्र ने इनपर बैन लगा दिया.
भारत में डॉग बाइट के मामले
पिछले कई महिनों से देश में विदेशी ब्रीड वाले डॉग के शिकार बने लोगों के विडियो तेजी से वायरल हुए थे.
11 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पिटबुल ने दो साल के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
पिटबुल ने जब अटैक किया था तो कुत्ते का मालिक कुत्ते को घुमा रहा था. अक्टूबर 2023 में हरियाणा के हिसार में पिटबुल ने एक लड़की पर हमला कर दिया था.
जिसमें युवती बूरी तरह जख्मी हो गई थी. जुलाई 2023 में उत्तर प्रदेश के गोंडा में पिटबुल ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया था.
कुत्ते के हमले में मालिक गंभीर रूप से घायल हुआ था. जनवरी 2023 में यूपी के मेरठ में रॉटविलर ने पंजाबी एक्टर रोहित के हाथ और पैर पर काट लिया था. जिसमें वे बूरी तरह घायल हो गए थे.