भोपाल में मासूम पर कुत्तों का हमला: नीलबड़ में स्ट्रीट डॉग ने बच्चे के पेट-कमर पर काटा, जेपी हॉस्पिटल में भर्ती

Dog Bite Incident in Bhopal: नीलबड़ में स्ट्रीट डॉग ने बच्चे के पेट-कमर पर काटा, जेपी हॉस्पिटल में भर्ती

भोपाल में मासूम पर कुत्तों का हमला: नीलबड़ में स्ट्रीट डॉग ने बच्चे के पेट-कमर पर काटा, जेपी हॉस्पिटल में भर्ती

राजधानी भोपाल में आबारा कुत्तों के काटने की घटनाएं रुक नहीं रहीं हैं। गुरुवार की शाम नीलबड़ इलाके में स्ट्रीट डॉग ने 6 साल के मासूम पर हमला कर दिया। कुत्तों ने घेर कर बच्चे के पेट और कमर में कई जगह काट लिया।

Dog Bite Incident in Bhopal: राजधानी भोपाल में आबारा कुत्तों के काटने की घटनाएं रूक नहीं रहीं हैं।

गुरुवार की शाम नीलबड़ इलाके में स्ट्रीट डॉग ने 6 साल के मासूम पर हमला कर दिया।

कुत्तों ने घेर कर बच्चे के पेट और कमर में कई जगह काट लिया।

बच्चे के चिल्लाने पर कुछ लोगों ने उसे बचाया। इसके बाद बच्चे को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

मासूम घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्तों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक नीलबड़ का रहने वाला अनय शुक्ला (6) कुत्तों के काटने से घायल हो गया।

गुरुवार शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

बच्चा कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कुत्तों ने उसे कमर और पेट पर कई जगह काट लिया।

अनय के चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने कुत्तों को किसी तरह भगाया और बच्चे को बचाया।

अनय कुत्तों के हमले के बाद से काफी डरा हुआ है

अनय के पिता रामजी शुक्ला ने बताया कि कुत्तों के हमले से वह बहुत डर गया है।

उसे पास से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह बचाया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

इसके बाद अनय को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने 25 मई, 30 मई और 20 जून को एंटी रैबीज के अगले तीन टीके लगाने के लिए कहा है।

रामजी शुक्ला प्राइवेट जॉब करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें:ASI की जहर खाने से मौत: पत्नी ने परिजनों पर लगाया कीटनाशक खिलाने का आरोप, पहले से निलंबित था ASI, जानें SP ने क्या कहा

नगर निगम पूरे शहर के कुत्ते नीलबड़ में छोड़ देता है

अनय के पिता रामजी ने बताया कि घर के आसपास कुत्तों के झुंड हैं, जो छोटे-छोटे बच्चों पर आए दिन हमला करते रहते हैं।

यहां कुत्तों की संख्या पिछले कुछ दिनों से ज्यादा बढ़ गई है।

नगर निगम के कर्मचारी पूरे शहर के आवारा कुत्ते पकड़कर नीलबड़ में आकर छोड़ जाते हैं।

अभी भी घर के आसपास कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं। इससे बच्चों के साथ बड़ों में भी डर बना रहता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article