/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/llllllllllllllllllllllllllllll-1-1.jpg)
Water Facts: ये तो सभी जानते है कि खाने-पीने की चीजें एक समय के बाद एक्सपायर हो जाती है। यही वजह है कि खाने-पीनें की चीजों के पैकेट्स पर एक्सपायरी डेट (Expiry date) लिखी होती है, जिसमें साफतौर पर बताया गया होता है इसे कब तक इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते है कि पीनें के चीजों में पानी कभी एक्सपायर होता है या नहीं। इसके जवाब में कुछ लोग कहेंगे कि पानी कभी खराब नहीं होता। अगर ऐसा है तो फिर पानी के बोतलों पर एक्सपायरी डेट (Expiry date) क्यूं लिखा होता है। अगर नहीं जानते है, तो आईए जानते है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot-2023-01-18-015549.jpg)
एक रिपोर्ट के अनुसार, पानी कभी खराब नहीं होता, लेकिन बोतलों पर एक्सपायरी डेट (Expiry date) का कनेक्शन प्लास्टिक से होता है। चूंकि पानी को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया जाता है और यह प्लास्टिक एक तय समय के बाद पानी में घुलने लग जाती है। काफी समय से प्लास्टिक के बोतलों में रखे पानी का स्वाद खराब हो जाता है। इसके अलावा पानी से गंध में आ सकती है। यही वजह है कि पानी के इस्तेमाल करने के एक निर्धारित तारीख दी हुई होती है। जो छह महीनें से लेकर 2 सालों तक हो सकता है।
बता दें कि मार्केट में आमतौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक वाली बोतलों में पानी को बेचा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये बोतलें कम कीमत पर तैयार हो जाती है और इन्हें रिसायकल करना भी आसान होता है। इससे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें