Advertisment

क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में पायलट और को-पायलट को एक जैसा खाना क्यों नहीं दिया जाता?

क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में पायलट और को-पायलट को एक जैसा खाना क्यों नहीं दिया जाता? Do you know why the pilot and co-pilot are not given the same meal in an airplane? nkp

author-image
Bansal Digital Desk
क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में पायलट और को-पायलट को एक जैसा खाना क्यों नहीं दिया जाता?

नई दिल्ली। आज के समय में हवाई जहाज से सफर करना आम बात है। लोग अब पैसों से ज्यादा समय को महत्व दते हैं। यही कारण है कि वे जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा को प्राथमिकता देते हैं। कहा जाता है कि राइट बंधुओं से आठ साल पहले यानी साल 1895 में मुंबई के रहने वाले शिवकर बापूजी तलपड़े ने हवाई जहाज का आविष्कार कर दिया था, लेकिन उनकी उपलब्धि इतिहास के पन्नों में कहीं खो गई। आइए आज हम आपको हवाई जहाज से जुड़े एक ऐसे ही रोचक तथ्य के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Advertisment

पायलट को एक ही तरह का खाना नहीं दिया जाता

ये तो आप जानते ही होंगे कि हवाई जहाज में दो पायलट होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों पायलटों को अलग-अलग खाना दिया जाता है। ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन ये सच है। दरअसल, हवाई जहाज में पायलट और एक को-पायलट होते हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों को खाने में अलग-अलग तरह का भोजन दिया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि दोनों पायलट एक जैसा भोजन खाकर बीमार न हो जाएं।

इस बात का ध्यान रखा जाता है

मान लीजिए किसी ने शरारत से या किसी गड़बड़ी के कारण पायलट को दिए गए खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया है। ऐसे में अगर दोनों पायलट एक ही तरह का भोजन खाते हैं तो वे बीमार पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में हवाई जहाज में बैठे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। यही वजह है कि पायलट और को-पायलट को कभी भी एक जैसा खाना नहीं दिया जाता।

Ajab gajab ajab gajab khabre Ajab gajab news ajab gajab story Bizarre news khabre zara hatke strange news weird news airplane facts Facts about airplanes information about airplane information about airplane invention pilot and co-pilot meals pilots same meal हवाई जहाज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें