FACTS: क्या आप जानते है कि डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग खराब क्यूं होती है? जानें वजह

FACTS: क्या आप जानते है कि डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग खराब क्यूं होती है? जानें वजह FACTS: Do you know why doctors have bad handwriting? Know the reason

FACTS: क्या आप जानते है कि डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग खराब क्यूं होती है? जानें वजह

FACTS: आप जब भी डॉक्टर के पास इलाज कराने गए होंगे तब आपने देखा होगा कि डॉक्टर दवाई लिखते समय ऐसी खराब हैंडराइटिंग में लिखता है, जिसें हम समझ नहीं पाते। डॉक्टर्स की लिखावट केमिस्ट ही समझ पाते है। लेकिन क्या आपको पता है कि डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग इतनी खराब क्यूं होती है। आइए जानते है।

1) हड़बड़ी

डॉक्टरों को आमतौर पर काफी संख्या में मरीजों को देखना होता है और उनके पास समय की भी भारी कमी होती है। यही वजह है कि डॉक्टर ज्यादातर डॉक्टर्स हड़बड़ी में रहते हैं। इस वजह से उनकी लिखावट खराब रह जाती है।

2) ​मेडिकल टर्म

वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा सकता है कि डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग के पीछे की बड़ी वजह मेडिकल टर्म भी है। दरअसल, मेडिकल में भारी शब्दों का इस्तेमाल किया गया है ऐसे में डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन में पूरे शब्दों का इस्तेमाल करने लग जाए, तो स्पेलिंग गलत होंने की संभावना बनी रहेगी और तो और मरीज भी कन्फ्यूज हो जाएगा। लेकिन खास बात यह है कि डॉक्टर्स की लिखावट भले ही हमें समझ न आएं, लेकिन केमिस्ट वाले को आसानी से समझ आ जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article