क्या आपका भी हैं PNB, OBC और यूनाइटेड बैंक में अकाउंट? तो जान लें 1 अप्रैल से नहीं चलेगी पुरानी चेकबुक

क्या आपका भी हैं PNB, OBC और यूनाइटेड बैंक में अकाउंट? तो जान लें 1 अप्रैल से नहीं चलेगी पुरानी चेकबुक

क्या आपका भी हैं PNB, OBC और यूनाइटेड बैंक में अकाउंट? तो जान लें 1 अप्रैल से नहीं चलेगी पुरानी चेकबुक

भोपाल: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए आधिकारिक ट्वीटर हैंडल समेत अन्य माध्यमों से लगातार विलय के बारे में जानकारी दे रहा है। दरअसल, एबीसी बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो रहा है। जिसके आधार पर अब इन दोनों बैंकों के ग्राहकों को नए IFSC और MICR कोड जारी किए जाएंगे। साथ ही इन बैंकों के ग्राहकों को अपनी चेकबुक भी बदलवाना पड़ेगा, जिसकी डेडलाइन 31 मार्च 2021 है।

नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पैसों का लेनदेन

PNB ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 31 मार्च के बाद पुराना MICR कोड और IFSC कोड काम करना बंद कर देंगे। साथ ही 1 अप्रैल से पुराने चेकबुक के जरिए पेमेंट भी नहीं कर पाएंगे। इसलिए बैंकों ने अपने ग्राहकों को कहा है कि अगर उनके पास जानकारी नहीं है तो वो ऑनलाइन पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे। हालांकि PNB ने ग्राहकों के लिए नया IFSC और MICR कोड जारी भी कर दिया है।

किस बैंक का किसमें हुआ है विलय

दरअसल, देना और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हुआ था। जो कि 1 अप्रैल 2019 से प्रभाव में आएगा। इसके साथ ही ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुआ, सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक व कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ।

सिंडीकेट बैंक ग्राहकों के लिए फिलहाल राहत

सिंडीकेट बैंक के मामले में केनरा बैंक कह चुका है कि सिंडीकेट बैंक की मौजूदा चेकबुक्स 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगी। अगर आप मर्ज हो चुके बैंकों के ग्राहक हैं तो मोबाइल नंबर, पता, नॉमिनी आदि जैसी डिटेल्स भी अपडेट करा लें जिससे की आपको आगे चलकर किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए जरूरी सूचनाएं मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article