Fear Of Blood: ये तो हम सभी जानते है कि हमारें शरीर में हर समय खूनों का प्रवाह होता रहता है। लेकिन यहीं खून को देखकर कुछ लोग असहज हो जाते है। कई लोगों में ऐसा देखा गया कि अगर उन्होंने खून की कुछ बूंदें भी देख ली तो वह बेचैन हो जाते है तो वहीं कई लोग बेहोश जबकि कुछ लोगों को उल्टी तक हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको विशेष प्रकार की समस्या है। ये समस्या आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बता देती है।
मेडिकल साइंस की भाषा में खून से डर को हीमोफोबिया का नाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एक्सपर्ट्स इसे ब्लड इंजेक्शन इंजरी फोबिया कहते हैं। इसमें किसी घाव या जमीन पर खून के देखने से हमारी बॉडी का रक्षा तंत्र एकदम से एक्टिव हो जाता है। जिस वजह से हमारे शरीर का हार्ट रेट और बल्ड प्रेशर बढ़ जाता है।
पता चलता है आपकी पर्सनैलिटी
बता दें कि जिन लोगों में हीमोफोबिया की समस्या रहती है वे बेहद सुरक्षात्मक वृत्ति (strong protective instinct) के हो सकते है। इसके अलावा ऐसे लोग आमतौर पर सोशल सर्कल में शांत प्रवृत्ति रखने वाले होते हैं।
क्या है कारण
अभी तक हीमोफोबिया का सटीक कारण पूरी तरह से समझा नहीं गया है। हालांकि, एक स्टडी में पाया गया है कि जिन व्यक्तियों के फ़ोबिया या चिंता से जुड़ी समस्याओं का पारिवारिक इतिहास रहा है, उनमें फ़ोबिया विकसित होने की संभावना अधिक होती है। वहीं दूसरी तरफ तनावपूर्ण या दर्दनाक घटनाओं की वजह से इंसान के अंदर फ़ोबिया ट्रिगर हो सकता है, जैसे इंजेक्शन प्राप्त करने या खराब चोट लगने पर बुरा अनुभव होना। इसके साथ ही टेलीविजन पर खूनी छवियां, जैसे कि डरावनी फिल्मों या हत्या से जुड़े टीवी शो, भी इसे ट्रिगर कर सकते हैं।