Advertisment

Aatma: क्या सच में धरती पर है आत्माओं का अस्तित्व, जानिए क्या कहती है स्टडी

Aatma: क्या सच में धरती पर है आत्माओं का अस्तित्व, जानिए क्या कहती है स्टडी Aatma: Do souls really exist on earth, know what the study says

author-image
Bansal News
Aatma: क्या सच में धरती पर है आत्माओं का अस्तित्व, जानिए क्या कहती है स्टडी

Aatma: आपने आत्माओं के वजूद को लेकर कई बातें सुनी होगा। हालांकि इसके अस्तित्व को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले है। वहीं इस मसले पर धर्म का कहना है कि आत्माएं होती है और वो भी हमारे बीच। वहीं दूसरी तरफ विज्ञान इसा बात को सिरे से खारिज कर देता है कि आत्माएं होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आत्माओं के होने के कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले है।

Advertisment

बता दें कि आत्माएं या फिर भूत-प्रेत से जुड़े विषय पर जब एक बार सदी के सबसे मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन से पूछा गया, तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया था। उनका कहना था कि ऊर्जा इस ब्रह्मांड से नष्ट नहीं होती है। थर्मोडायनामिक्स का सिद्धांत भी इस बात को प्रमाणित करते हैं कि ऊर्जा न तो बन सकती है और न ही मिट सकती है। वह केवल एक जगह से दूसरी जगह अपना स्वरूप बदलती है।

ऐसे में कई लोगों का मानना है कि आत्मा भी कभी नष्ट नहीं होती होगी। व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसकी आत्मा इसी ब्रह्मांड में रहती है। इस रहस्य को जानने के लिए Duncan MacDougall नाम के एक मशहूर वैज्ञानिक ने एक एक्सपेरिमेंट किया। इस एक्सपेरिमेंट के दौरान उन्होंने व्यक्ति की मृत्यु के पहले उसके वजन को नापा और उसकी मृत्यु के बाद उसके वजन को नापा।

publive-image

एक्सपेरिमेंट के जो रिजल्ट आए। वह वाकई चौकाने वाले थे। रिजल्ट में पता चला कि व्यक्ति की मौत से पहले और उसकी मौत के बाद वजन में करीब 21 ग्राम का फर्क था। ये एक्सपेरिमेंट जितनी बार किया गया उतनी बार लोगों के वजन में 21 ग्राम का फर्क देखा गया। इस एक्सपेरिमेंट के जरिए इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि आत्मा का वजन 21 ग्राम होता है।

Advertisment
Ajab gajab interesting facts zara hatke Albert Einstein ajab gajab facts in hindi mysterious facts albert einstein on ghost are spirits real does ghost really exist mystery of ghost science on spirit अल्बर्ट आइंस्टीन क्या आत्माएं होती है क्या भूत प्रेत होते हैं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें