Republic Day Makeup Tips: इस वर्ष 26 जनवरी भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर देश भर में विशेष आयोजन किये जातें हैं. खासकर स्कूल और कॉलेजों में गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक आयोजन कराए जातें हैं.और इन आयोजनों के लिए सोचते हैं की हम इस दिन सबसे ख़ास दिखें. साथ ही गणतंत्र दिवस की भावनाएं भी झलकें.
आप इस दिन पर ख़ास दिखने के लिए कुछ मेकअप टिप्स अपना सकती हैं जो आपको ख़ास महसूस कराएंगी. साथ ही गणतंत्र दिवस से आपका मेकअप मैच भी करेगा. आज हम आपको मेकअप के लिए कुछ टिप्स बताएँगे जो आपके बहुत काम आएंगे.
संबंधित खबर:
Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम
तिरंगा थीम का नेलआर्ट
आप अगर स्कूल या कॉलेज के किसी भी फंक्शन में भाग ले रहें हैं. या ऑफिस जा रहें हैं तो आप घर पर आसानी से तिरंगा थीम का नेलआर्ट ट्राई कर सकतें हैं. आप इस नेलआर्ट को किसी भी डिजाईन में बना सकतें हैं.इसके लिए आपको बस 4 कलर सैफरन, ग्रीन,वाइट और ब्लू कलर के नेलपेंट की जरुरत होगी.
यहाँ नीचे दी गई डिज़ाइन आप ट्राई कर सकती हैं.
तिरंगा थीम आई मेकअप
आप इसके अलावा चेहरे की खूबसूरती बढाने के लिए ट्राइ कलर का आई मेकअप भी कर सकतें. इसके लिए आप प्लेन ट्राइ कलर न्यूड शेड भी इस्तेमाल कर सकतें हैं. इसके साथ ही आप चाहे तो बोल्ड लुक के लिए शिमर आई शेड भी ट्राइ कर सकतें हैं.
संबंधित खबर:
ट्राइ कलर हेयर एक्सटेंशन
अगर आप अपने बाल को सवारने और उन्हें नया लुक देना पसंद करते हैं तो आप इस गणतंत्र दिवस पर ट्राइ कलर हेयर एक्सटेंशन भी लगा सकतें हैं.आपको बाज़ार में इस तरह के टेम्प्ररी हेयर एक्सटेंशन बालों में लगा सकतें हैं.