भोपाल: प्रदेश सरकार द्वारा पांच हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के खातों में 10 हजार रुपये की त्योहार अग्रिम राशि भेजी जा चुकी है। बाकी कर्मचारियों के खातों में भी धीरे-धीरे राशि भुगतान की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान सीएम शिवराज ने कर्मचारियों को बिना ब्याज के दस हजार रुपये त्योहार अग्रिम देने राशि देने की घोषणा की थी।
40 हजार से कम सैलरी वालों को मिल रहा लाभ
जानकारी के मुताबिक यह अग्रिम राशि सिर्फ चालीस हजार रुपये से कम सैलरी वाले कर्मचारियों को ही मिलेगी। मप्र कर्मचारी आयोग के सदस्य वीरेंद्र खोंगल के मुताबिक प्रदेश में इस केटेगरी में आने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब तीन लाख है, जिन्हें यह लाभ मिलना है।
कुछ कर्मचारियों ने किया मना
कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने त्योहार अग्रिम लेने से मना कर दिया है। ऐसे कर्मचारियों ने बताया कि त्योहार अग्रिम के रूप में दी जाने वाली राशि बाद में हर माह वेतन से काटी जानी है। इस तरह बात बराबर हो जाएगी। अग्रिम राशि लेंगे तो यह तुरंत खर्च हो जाएगी।