भोपाल। भोपाल वासियों के Diwali Special Train लिए बड़ी खुशखबरी है। Rani kamalapati Station यदि आप दीपावली पर रीवा के mp news लिए सफर करने की सोच रहे हैं। तो ये खबर mp hindi news आपके लिए खुशी देगी। जी हां भोपाल रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए असुविधा न हो इसके लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। सबसे अच्छी बात है कि ये ट्रेन भोपाल के रानी कमरापति स्टेशन से शुरू होगी जो रीवा तक जाएगी।
ये ट्रेनें भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से
इसमें 02189 रानी कमलापति रीवा सुपर फास्ट दीपावली स्पेशल रानी कमलापति स्टेशन से 21 अक्टूबर रात 10:15 बजे चलकर सुबह 7:20 पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन वापसी में ट्रेन 02190, 22 अक्टूबर को रीवा से शाम 8:30 शाम 6:50 बजे चलकर अगली सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 02177 रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट 30 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5:45 बजे चलकर दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02190, 30 अक्टूबर को रीवा से शाम 7:50 बजे प्रस्थान कर सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।