Advertisment

Diwali News 2021 : इन दो शहरों में पटाखे फोड़ने पर लगा वैन, चैक करें अपना शहर, लड़ी, रस्सी बम पर रोक

Diwali News 2021 : इन दो शहरों में पटाखे फोड़ने पर लगा वैन, चैक करें अपना शहर, लड़ी, रस्सी बम पर रोक diwali-news-2021-vans-set-up-for-bursting-firecrackers-in-these-two-cities-check-your-city-fight-stop-rope-bombs

author-image
Preeti Dwivedi
Diwali News 2021 : इन दो शहरों में पटाखे फोड़ने पर लगा वैन, चैक करें अपना शहर, लड़ी, रस्सी बम पर रोक

भोपाल। भाषा मंगलवार को मध्यप्रदेश प्रदूषण निवारक मंडल ने राज्य में दीपावली पर पटाखों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। मंडल ने 2020 के नवंबर महीने में हवा की क्वालिटी के आंकड़ों के आधार पर इस गाइडलाइन को तैयार किया है। इसके तहत ग्वालियर और सिंगरौली में पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह बैन रहेगा। इसी तरह, भोपाल, इंदौर समेत राज्य के 21 शहरों में केवल दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे फोड़ने की इजाजत है। जिन शहरों में पटाखे के कारण प्रदूषण बढ़ गया था, उसके लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है।

Advertisment

यहां केवल दो घंटे फटाखे फोड़ने की इजाजत
नई गाइडलाइन के मुताबिक दीपावली पर भोपाल, कटनी, हरदा, धार, रतलाम, रायसेन, इंदौर, नीमच, उज्जैन, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दमोह, अनूपपुर, देवास, बुरहानपुर, बड़वानी और आलीराजपुर जिलों में रात 8 से 10 बजे के बीच ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे। इन शहरों में पिछले साल एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच था। ग्वालियर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 248 और सिंगरौली में 211 था, जो सांस लेने के लिए जोखिमपूर्ण माना जाता है।

इन जगहों पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे
गाइडलाइन के अनुसार, जिन इलाकों में पटाखों पर प्रतिबंध नहीं है, वहां भी 125 डेसिबल से अधिक आवाज वाले पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे। अस्पताल, नर्सिंग होम, हेल्थ केयर सेंटर, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थलों से 100 मीटर तक पटाखों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। कम रोशनी, बिना धुएं और कम आवाज वाले पटाखे जैसे अनार, फुलझड़ी की अनुमति है।

लड़ी और रस्सी बम पर पूरी तरह से रोक
प्रदूषण निवारक मंडल की गाइडलाइन कहती है कि ग्रीन पटाखों के लिए पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन और नीरी ने क्लासिफिकेशन जारी किया है। ग्रीन पटाखों का ग्रीन फायरवर्क का हरे रंग का लोगो प्रिंट होगा। फुलझड़ी, अनार इसमें शामिल हैं। बेरियम सॉल्ट से बने और आपस में जुड़ी हुई लड़ी वाले पटाखे और रस्सी बम पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। न तो ये बनाए जा सकते हैं और न ही स्टोर और बेचे जा सकते हैं।

Advertisment

विदिशा-सीहोर समेत 29 जिलों में पटाखों पर छूट
विदिशा, खरगोन, सीहोर, छतरपुर, खंडवा, शिवपुरी, रीवा, सीधी, राजगढ़, बैतूल, सतना, पन्ना, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, शाजापुर, बालाघाट, निवाड़ी, गुना, झाबुआ, नरसिंहपुर, दतिया, मंडला, सिवनी, अशोकनगर, शहडोल, डिंडौरी, उमरिया, मंदसौर और आगर में पटाखों पर छूट रहेगी। पिछले साल दीपावली के महीने में यहां एयर क्वालिटी संतोषजनक (100 एयर क्वालिटी इंडेक्स से कम) थी।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today dharam news bansal dharam news ग्वालियर patakhen per van सिंगरौली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें