Diwali ke Totke: आज जरूर करें गाय के घी और कौड़ी से जुड़ा ये उपाय, मां लक्ष्मी कृपा पाने के लाल किताब के टोटके

आज जरूर करें गाय के घी और कौड़ी से जुड़ा ये उपाय, मां लक्ष्मी कृपा पाने के लाल किताब के टोटके diwali-2025-ke-totke-gaaye-ka-ghee-tijori-kodi-ke-upay-lal-kitab-astro-hindi-news-pds

Diwali ke Totke: आज जरूर करें गाय के घी और कौड़ी से जुड़ा ये उपाय, मां लक्ष्मी कृपा पाने के लाल किताब के टोटके

Diwali 2025 Totke  Upay: आज 20 अक्टूबर को पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन किए गए कुछ टोटके और उपाय करने से मां लक्ष्मी की  कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष में दीपावली के दिल के लिए लाल किताब के कुछ टोटके बताए गए हैं चलिए जानते हैं इस दिन कौड़ी, गाय के दूध से जुड़ा कौन सा उपाय करना चाहिए, इसे करने का तरीका क्या है।

दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

श्रीयंत्र की स्थापना (Shri Yantra) 

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप लक्ष्मी जी के सामने श्रीयंत्र स्थापित करें। आपको बता दें श्रीयंत्र मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। ऐसे में घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने श्रीयंत्र की विधि पूर्वक स्थापना करें।

Shri Yantra

गाय का घी (Gaaye ka Ghee) 

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गाय के घी का उपाय जरूर करें। मां की प्रतिमा या चित्र के सामने एक खुली कटोरी में गाय का घी रखें। उसे रातभर खुला रहने दें। दूसरे दिन इस कटोरी के घी को पूजा में दीपक जलाने के लिए इस्तेमाल कर लें।

Gaaye ka Ghee

कलम का फूल (Kamal ka Fool) 

माँ लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत पसंद है
मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है। इसलिए लक्ष्मी जी को कमल का फूल जरूर चढ़ाएं। अगर कमल का फूल न मिले तो लाल फूल भी चढ़ा सकते हैं।

दक्षिण मुखी शंख (Shankh) 

माँ लक्ष्मी को दिवाली पर दक्षिण मुखी शंख जरूर चढ़ाएं
मां लक्ष्मी की तरह ही शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई है। ऐसे में आपको आप मंदिर में दक्षिणमुखी शंख जरूर रखना चाहिए। आप ध्यान रखें कि शंख की दिशा उत्तर मुखी हो। माँ लक्ष्मी को दिवाली पर दक्षिण मुखी शंख जरूर चढ़ाएं.

गुलाब का इत्र (Gulab ka Etra) 

माँ लक्ष्मी के सामने एक शीशी गुलाब के इत्र की जरूर रखें
मां लक्ष्मी को खुशबू बहुत पसंद है। इसलिए दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के समक्ष गुलाब का इत्र जरूर रखें। इससे मां लक्ष्मी का साथ आपके साथ हमेशा बना रहेगा। माँ लक्ष्मी के सामने एक शीशी गुलाब के इत्र की जरूर रखें

दीपावली की रात के टोटके 

publive-image

ऐसा माना जाता है कि दीपावली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण पर निकलती है। यही कारण है कि इस दिन घर के कोने-कोने को चमका कर लोग अपने घर में मां लक्ष्मी के आगमन का इंतजार करते हैं।

ऐसे में चलिए हम भी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं दिवाली पर भगवान की पूजा के साथ किए जाने वाले कुछ टोटके (Totke) । जो आपकी सोई किस्मत को भी चमका सकते हैं।

दीपावली की रात जरूर करें ये टोटके

 

लाल किताब में कई तरह के उपाय (Lal Kitab Remedies) बताए गए हैं। एक उपाय के अनुसार द‍िवाली की रात में शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं।

एक और दूसरे उपाय में दीपावली पर सरसों के तेल का दीपक लें, उसमें लौंग डालकर जलाएं।

इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें।

इसके बाद इस दीपक को किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख आएं।

ऐसी मान्‍यता है, क‍ि ऐसा करने से व्यक्ति के आने वाले सारे कष्‍ट टल जाते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

 

ये भी पढ़ें:

 

लाल किताब के ये अचूक उपाय

1- दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने के बाद घर के हर कोने और मुख्यद्वार के बाहर शंख और घंटी जरूर बजाना चाहिए।

2-  दिवाली पर एक सरसों के तेल का दीपक लें। फिर इसमें एक लौंग पर डालकर जलाएं। इसके बाद हनुमान जी की आरती करें। फिर इसी दीपक को किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख आएं।

3- दीपावली की शाम किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। आपको ध्यान रखना है इन चावलों की संख्या 21 से कम न हो और ध्यान रखें कि चावल साबित हों टूटे न हों।

4-  दिवाली की मां लक्ष्मी की पूजा में पीली कौड़ियों का उपयोग जरूर करें। इनकी पूजा करने के बाद इसे लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रख लें।

5- दिवाली की शाम किसी भी मंदिर में जाकर झाड़ू का दान करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर की दरिद्रता दूर होती है।

 

6- मां लक्ष्मी को गुलाब की सुगंध प्रिय है। ऐसे में आप भी दिवाली के दिन महालक्ष्मी मंदिर में जाकर गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती दान करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

 

घर पर पूजा के लिए स्थिर लग्न के शुभ मुहूर्त

1- सुबह में वृश्चिक स्थिर लग्न :

8:23 AM से 10:39 AM

2- दोपहर में कुंभ स्थिर लग्न :

2:33 PM से 4:03 PM

3- शाम में वृषभ स्थिर लग्न:

7:09 PM से 9:03 PM

4- देर रात में सिंह स्थिर लग्न:

1:36 AM से 3:50 AM

दुकान के लिए ​चर लग्न शुभ मुहूर्त

1- दोपहर में मकर चर लग्न:

12:46 PM से 2:36 PM

2- शाम को मेष चर लग्न

5:31 से 7:08 तक (सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त)

यह भी पढ़ें:  Diwali 2025 Shubh Muhurat: दीपावली आज, ये दो घंटे पूजा के लिए सबसे शुभ, देखें कब से कब तक रहेगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article