Diwali 2024 Upay: दिवाली पर मां लक्ष्मी के सामने ऐसे रखें गाय का घी, घर में आएंगीं खुशियां, जानें दीपावली के उपाय

Diwali 2024 Upay: दिवाली पर मां लक्ष्मी के सामने ऐसे रखें गाय का घी, घर में आएंगीं खुशियां, जानें दीपावली के उपाय

Diwali-2024-Upay

Diwali-2024-Upay

Diwali 2024 Upay Puja Muhurat: पंचांग मतभेद के चलते दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर गुरुवार और 1 नवंबर दोनों दिन मनाया जा रहा है।

ऐसे में यदि आप भी दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित आरएन त्रिवेदी से कि गुरुवार और शुक्रवार को दीपावली का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है, इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं।

https

दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

श्रीयंत्र की स्थापना

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप लक्ष्मी जी के सामने श्रीयंत्र स्थापित करें। आपको बता दें श्रीयंत्र मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। ऐसे में घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने श्रीयंत्र की विधि पूर्वक स्थापना करें।

[caption id="attachment_690148" align="alignnone" width="482"]Shri Yantra Shri Yantra[/caption]

गाय का घी

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गाय के घी का उपाय जरूर करें। मां की प्रतिमा या चित्र के सामने एक खुली कटोरी में गाय का घी रखें। उसे रातभर खुला रहने दें। दूसरे दिन इस कटोरी के घी को पूजा में दीपक जलाने के लिए इस्तेमाल कर लें।

[caption id="attachment_690149" align="alignnone" width="476"]Gaaye ka Ghee Gaaye ka Ghee[/caption]

कलम का फूल

मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है। इसलिए लक्ष्मी जी को कमल का फूल जरूर चढ़ाएं। अगर कमल का फूल न मिले तो लाल फूल भी चढ़ा सकते हैं।

[caption id="attachment_690152" align="alignnone" width="1200"]माँ लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत पसंद है माँ लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत पसंद है[/caption]

दक्षिण मुखी शंख

मां लक्ष्मी की तरह ही शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई है। ऐसे में आपको आप मंदिर में दक्षिणमुखी शंख जरूर रखना चाहिए। आप ध्यान रखें कि शंख की दिशा उत्तर मुखी हो।

[caption id="attachment_690154" align="alignnone" width="559"]माँ लक्ष्मी को दिवाली पर दक्षिण मुखी शंख जरूर चढ़ाएं माँ लक्ष्मी को दिवाली पर दक्षिण मुखी शंख जरूर चढ़ाएं[/caption]

गुलाब का इत्र

मां लक्ष्मी को खुशबू बहुत पसंद है। इसलिए दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के समक्ष गुलाब का इत्र जरूर रखें। इससे मां लक्ष्मी का साथ आपके साथ हमेशा बना रहेगा।

[caption id="attachment_690159" align="alignnone" width="562"]माँ लक्ष्मी के सामने एक शीशी गुलाब के इत्र की जरूर रखें माँ लक्ष्मी के सामने एक शीशी गुलाब के इत्र की जरूर रखें[/caption]

दीपावली का सबसे शुभ मुहूर्त स्थिर लग्न में

ज्योतिषाचार्य के अनुसार घरों में मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त स्थिर लग्न में माना जाता हैं। 31 अक्टूबर को सायंकाल में 6.25 से 8.17 तक वृष लग्न आ रही है। जो स्थिर लग्न है। इस मुहूर्त में घरों में पूजा करना सबसे श्रेष्ठ रहेगा।

31 अक्टूबर को दीपावली का शुभ मुहूर्त

प्रात:- 7.39 में 9:56 तक वृश्चिक

दोपहर:- 1.49 से 3.20 तक कुम्भ

सायंकाल- 6.25 से 8.17 तक वृष

निशा पूजा:- 11.45 से 12.15 तक अभिजीत

मध्यरात्रि:- 12.53 से 3.7 तक सिंह

(चौघड़िया)

प्रातः - 6.00 से 7.30 तक चर

प्रात: 7.30 से 9.00 लाभ

प्रात: 9.00 से 10.30 अमृत

दोपहर 12.00 से 1.30 तक शुभ

शाम - 4.30 से 6.00 चर

रात्रि -9.00 से 10.30 तक लाभ

निशा पूजा - 1.30 तक 3:00 अमृत

[caption id="attachment_690062" align="alignnone" width="624"]Diwali-2024-Puja-Shubh-Muhurat Diwali-2024-Puja-Shubh-Muhurat[/caption]

1 नवंबर शुक्रवार के मुहूर्त

प्रातः - 7.35 से 6:52 तक वृश्चिक

दोपहर - 1.45 से 3.16-तक कुम्भ

सायंकाल:- 6:21 से 8:17 तक वृष

निशापूजा:- 11.45 से 12.15 तक अभिजित

मध्यरात्रि :- 12.49 नि ३.03 तक सिंह

(चौघड़िया)

प्रातः 6.00 से 7.30 तक चर

प्रात:- 7.30 से 9,00 तक लाभ

प्रातः 9:00 से 10.30 तक अग्रत

दोपहर 12.00 से 11:30 तक शुभ

शाम 4.30 से 6:00 तक चर

रात्रि- 9:00 में 10.30 तक लाभ

निशापूजा: 12.00 से 1.30 तक शुभ

निशापूजा 1.30 से 300 तक अमृत

31 अक्टूबर को दीपावली का शुभ मुहूर्त

प्रात:- 7.39 में 9:56 तक वृश्चिक

दोपहर:- 1.49 से 3.2० तक कुम्भ
सायंकाल:-  6.25 से 8.17 तक वृष
निशापूजा:- 11.45 से 12.15 तक अभिजीत
मध्यरात्रि:-12.53 से 3.7 तक सिंह

(चौघड़िया)

प्रातः - शुभ 6.00 से 7.30 तक चर

प्रात: 7.30 से 9.00 लाभ

प्रात: 9.00 से 10.30 अमृत

दोपहर 12.00 से 1.30 तक शुभ

शाम - 4.30 से 6.00 चर

रात्रि :-9.00 से 10.30 तक लाभ

निशा पूजा :- 1.30 तक 3:00 अमृत

यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Shubh Muhurat: 31 अक्टूबर को मना रहे हैं दीपावली, तो ये है पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article