Advertisment

Diwali 2024 Amavasya Muhurat: 1 नवंबर को सूर्यास्त के पहले समाप्त हो जाएगी अमावस तिथि, तो कब मनेगी दीपावली

Diwali 2024 Amavasya Muhurat: 1 नवंबर को क्यों सूर्यास्त के पहले समाप्त हो जाएगी अमावस तिथि, तो कब मनेगी दीपावली

author-image
Preeti Dwivedi
Diwali-2024-Amavasya-Tithi-muhurat

Diwali-2024-Amavasya-Tithi-muhurat

Diwali 2024 Awavas Tithi Time: शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब दीपावली की तिथि को लेकर ज्योतिषियों में भी कंफ्यूजन रहा है पर ये कंफ्यूजन अब दूर हो चुका है पर अगर आप भी दीपावली की सही तिथि को लेकर असंजस में हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि दीपावली की सही डेट क्या है।

Advertisment

1 नवंबर को क्यों नहीं है दीपावली की डेट

1 नवंबर को सूर्यास्त के पहले ही अमावस तिथि समाप्त हो जाएगी, इसलिए इस दिन दीपावली की सही 31 अक्टूबर को ही माना जा रहा है। हालांकि जैन समाज में दीपावली का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में 1 नवंबर को अवकाश घोषित

आपको बता दें दीपावली की तिथियों के कंफ्यूजन को लेकर मध्यप्रदेश में 31 अक्टूबर के बाद 1 नवंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। यानी जो लोग 31 अक्टूबर के बाद 1 नवंबर को दीपावली मनाना चाहते हैं वे एक नवंबर को भी ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मना सकते हैं।

[caption id="attachment_676074" align="alignnone" width="899"]Diwali Diwali[/caption]

Advertisment

31 अक्टूबर को दीपावली शास्त्र संवत

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार शास्त्र संवत बात करें, तो 31 अक्टूबर को चतुर्दशी 2:59 है। इसके बाद प्रदोष अमावस्या शुरू हो जाएगी। जो पूरी रात रहेगी और दूसरे दिन तक जाएगी। हालांकि दूसरे दिन प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में अमावस्या नहीं है, इसलिए दूसरे दिन यानी 1 नवंबर को अमावस तिथि नहीं है। यही कारण है कि शास्त्र संवत दीपावली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी।

उज्जैन के विद्वान ने बताई ये तिथि

उज्जैन के विद्वान पंडित आनंद शंकर व्यास के अनुसार भी 31 अक्टूबर को ही दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। 31 अक्टूबर को 4:30 बाद अमावस लग जाएगी। जो प्रदोष काल शाम को होता है पूजा का सूर्यास्त के समय वो 31 अक्टूबर को ही मिल रहा है। 1 तारीख को अमावस शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी। पूजा का समय शास्त्र सम्वत प्रदोष काल में तीन घंटे तक का लिया गया है जो 1 तारीख को प्राप्त नहीं है। इसलिए 31 अक्टूबर को ही दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा।

diwali

उज्जैन पंचांग के अनुसार अमावस तिथि

उज्जैन के पुष्पांजलि पंचांग (Pushpanjali Panchang me Diwali Date) के अनुसार सूर्यास्त शाम 5:39 मिनिट तक रहेगा, जबकि अमावस्या तिथि शाम 6:19 तक रहेगी। यानी सूर्यास्त के बाद तक अमावस तिथि रहेगी। जो प्रदोष व्यापनी तिथि रहेगी।

Advertisment

[caption id="attachment_673318" align="alignnone" width="1040"]Diwali-2024-kashi-hindu-panchang-me-sahi-tithi Diwali-2024-kashi-hindu-panchang-me-sahi-tithi[/caption]

बनारस काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पंचांग में दीपावली की तारीख

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री ने बताया हिन्दू धर्म के तीज त्योहारों के लिए काशी का बनारस काशी विश्वविद्यालय का पंचांग (Banaras Hindu University Calendar) सर्वश्रेष्ठ है। इसके अनुसार 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाना शास्त्रसंवत माना गया है

[caption id="attachment_673307" align="alignnone" width="1040"]kashi-hindu-vishwavidhya-panchang kashi-hindu-vishwavidhya-panchang[/caption]

Advertisment

Diwali 2024 Diwali 2024 Awavas Tithi Time
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें