Advertisment

Diwali 2023: इस शहर की दिवाली होती है बेहद खास, मौका मिलें तो जरूर देखें

Diwali 2023:  भारत के सबसे प्रमुख त्योहार में से एक दिवाली को लेकर भारत के हर कोने में तैयारियां शुरु हो गई है

author-image
Bansal news
Diwali 2023: इस शहर की दिवाली होती है बेहद खास, मौका मिलें तो जरूर देखें

Diwali 2023:  भारत के सबसे प्रमुख त्योहार में से एक दिवाली को लेकर भारत के हर कोने में तैयारियां शुरु हो गई है. रोशनी का त्योहार दिवाली का आगाज हो चुका है.

Advertisment

बता दें की भारत के पवित्र शहर वाराणसी में देव दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को आप और खास बनाने के लिए वाराणसी जा सकते हैं .

क्यों कहा जाता है इसे देव दिवाली ?

publive-image

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. यह घटना कार्तिक मास की पूर्णिमा को हुई थी. त्रिपुरासुर के वध की खुशी में देवताओं ने काशी में अनेकों दीये जलाए. यही कारण है कि हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा पर आज भी वाराणसी में दिवाली मनाई जाती है. क्योंकि ये दिवाली देवों ने मनाई थी, इसीलिए इसे देव दिवाली कहा जाता है.

देव दिवाली के दिन क्या करें?

देव दिवाली के दिन गंगा नदी में स्नान किया जाता है. इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा करना और कथा सुनना भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

Advertisment

इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए एक दीया जरूर जलाना चाहिए.

देव दिवाली पूजा विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा नदी में स्नान करें अगर ऐसा संभव नहीं है तो पानी में गंगाजल डालकर स्नान किया जा सकता है. इसके बाद मंदिर की अच्छे से सफाई करें और भगवान शिव समेत सभी देवताओं का ध्यान करते हुए पूजा करें.  इसके बाद शाम के समय किसी नदी के किनारे दीपदान करें.

देव दिवाली पर दीपदान का महत्व

publive-image

पौराणिक मान्यता है कि देव दिवाली यानी कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी के गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पधारते हैं. मान्यता है कि जो कोई इस दिन प्रदोष काल में नदी में दीपदान करता है, उसे शत्रुओं का भय नहीं सताता है. इसके अलावा जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें 

Janna Jaruri Hai: लैपटॉप स्क्रीन से आँखों की सुरक्षा कैसे करें? जानिए हमारी खास रिपोर्ट में

Advertisment

Neem Nimboli Benefits: रामबाण होती है नीम की ये गोली निंबोली, जानिए खाने से क्या मिलते है फायदे

Asian Para Games: भारत ने रचा इतिहास, छुआ 100 मेडल का आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी बधाई

WhatsApp New Feature: व्हाट्सप ला रहा है एक नया फीचर, यूजर्स को जल्द मिलेगा ये ऑप्शन

Advertisment

World Cup 2023: SA से हारने के बावजूद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद कायम, जानें कैसे

Diwali 2023,हिन्दी खबर, शहर की दिवाली, बेहद खास, मौका मिलें, जरूर देखें,वाराणसी,देव दिवाली

वाराणसी diwali 2023 हिन्दी ख़बर जरूर देखें देव दिवाली बेहद खास मौका मिलें शहर की दिवाली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें